महिला मतदान कर्मियों को दी गई ट्रेनिग, पिंक बूथ पर होगी तैनाती.
प्रत्येक नगर निकाय में बनाए जायेंगे कम से कम एक बूथ,
शिक्षिका सहित कार्यपालक सहायिकाएं हुई शामिल.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के लिए पिंक बूथ पर डिप्लॉयड की जाने वाली महिला अधिकारियों को सोमवार को डीआरडीए सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी सहित मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय अ, ब तथा स के रूप में कार्य संपादित करने वाली महिला कर्मी शामिल हुई.
इसमें महिला शिक्षिकाओं तथा कार्यपालक सहायिकाओं की उपस्थिति रही, जिन्हे चुनाव से संबंधित सारी जानकारियां दी गई. प्रपत्रों के संधारण से लेकर ईवीएम के संचालन के बारे में विस्तार से समझाया गया. कुशल व दक्ष मास्टर ट्रेनर्स की टीम ने उन्हें उनके पदानुसार निर्धारित दायित्यों को याद दिलाया तथा ईवीएम की हैंड्स ऑन ट्रेनिग दिलाई.
ज्ञात हो कि सारण जिला में प्रत्येक नगर निकाय में कम से कम एक की संख्या में पिंक बूथ बनाया जाना है. इस बूथ की विशेषता यह है कि यहां सभी अधिकारी महिलाएं ही हैं. पीठासीन पदाधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय “अ” व “ब” के लिए जहां शिक्षिकाओं को लगाया गया है
वहीं मतदान अधिकारी तृतीय “स” के लिए तकनीकी कर्मी के रूप में कार्यपालक सहायिकाओं को कमान सौंपी गई है. प्रशिक्षक की भूमिका मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार शर्मा, धर्मेंद्र पांडेय, कुमार विजयेंद्र विजय, मणिकांत तिवारी आदि ने निभाई. कुमारी ज्योति, अर्चना, शिल्पी सिंह, अनिता कुमारी, रीता कुमारी, विभा सिंह,सुमन कुमारी स्नेह लता,डिंपी कुमारी, कुमारी निधि सहित 86 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़े
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष नगर निकाय चुनाव को ले प्रशासन गंभीर: डीएम सारण
300मीटर दौड़ में जोहैब को मिला गोल्ड, परिजनों में हर्ष
चुनाव कार्य में तकनीकी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक: डीवाइईओ
यदु मोड़ पर अनियंत्रित पिकअप ने फर्चुनर में मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं
प्रत्याशियों के समक्ष छह टेबल पर कराया गया मॉक पोल
कुएं में कूदे प्रेमी को गांव वालों ने निकालकर शादी कराई,कैसे?
अवैध कब्जा कर बनाए थे 37 आलीशान मकान,बुलडोजर ने गिराए
तरंग प्रतियोगिता में अव्वल छात्राओं को किया गया सम्मानित