एकमा में ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण आयोजित
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर एकमा (सारण)।
सिवान-छपरा एनएच 531 पर आमडाढ़ी के समीप स्थित जानकी वाटिका के सभागार में क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इनफेक्सन विषय पर एक सीएमई का आयोजन एलेम्बिक फार्मा लिमिटेड कम्पनी के तत्वावधान में एरिया मैनेजर सुजीत कुमार व दवा प्रतिनिधि राकेश कुमार के निर्दशन में आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीण चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सा हेतु प्रशिक्षित किया गया।
सीएमई के स्पीकर वरीय चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव ने रेस्पीरेटरी डिजिजेज के बारे में विशेष जानकारी देते हुए इसके इलाज एवं बचाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी शेयर किया। एरिया मैनेजर सुजीत कुमार व एमआर राकेश कुमार ने अपने दवा एजीथराल एवं अन्य दवाईयों के बारे में जानकारी साझा किया।
सीएमई में डॉ. पंकज कुमार यादव, डॉ. मनोज मिस्त्री, डॉ. केडी यादव, डॉ. योगेन्द्र महतो, डॉ. एसएन मिश्रा, डॉ. कन्हैया राय, डॉ. अमित महतो, डॉ. एसपी राय, डॉ. एलबी राय, डॉ. हरिओम पाण्डेय, डॉ. परशुराम महतो, डॉ. शैलेश गिरी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. राम बालक महतो, डॉ. मुकेश कुमार सिंह, डॉ. राधे श्याम बड़ई, डॉ. शशि कुमार सुमन आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
भारतीय वैज्ञानिक ने COVID-19 में विटामिन-डी के लाभ के पीछे के क्रियाविधि का पता लगाया
थाईलैंड में संदेहात्मक स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की मौत से झखड़ा गांव में सन्नाटा