हसनपुरा की खबरें : दिव्यांगता से संबंधित शिक्षक, अभिभावक का हुआ प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा,सीवान (बिहार):
प्रखंड के मध्य विद्यालय दरोगा नगर धनौती स्थित संकुल केंद्र पर बुधवार को दिव्यांगता से संबंधित एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान संकुल के सभी विद्यालयों के नामित शिक्षक व एचएम के साथ दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए। वही इसके प्रशिक्षक सुनील कुमार मौर्य, उमेश कुमार यादव ने प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को कहा कि जब तक अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों के साथ सामान्य बच्चों की तरह व्यवहार नही करेंगे। तब तक उन बच्चों का मानसिक विकास नहीं होगा। ऐसे बच्चे समाज की मुख्यधारा से भी नहीं जुड़ पाएंगे। उन्होंने अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों के प्रति कर्तव्य और दायित्व का बोध कराते हुए कहा कि उनके प्रति जब तक अभिभावक व्यवहार कुशल नहीं बनेंगे तब तक उनका मानसिक व नैतिक विकास नहीं होगा। उन्होंने ऐसे बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह भी किया। कहा कि माता-पिता अपने दिव्यांग बच्चों से सदा सहयोग एवं प्रेमवत व्यवहार करें। नि:शक्त बच्चा यदि अच्छा कार्य करता है तो उसे शाबाशी दें। प्रशिक्षण के दौरान नि:शक्त बच्चों में संवेदनशीलता का विकास होने, इन बच्चों के संबंध में सही समय विकसित करने व बच्चों नि:शक्त संबंधी कारण, पहचान व उसके उपाय की जानकारी दी गई। मौके पर एचएम बृज कुमार साह, वीरेंद्र यादव, मुशा खान, जोहरा जमाल, उमेश शर्मा, जगरानी देवी सहित सभी एचएम, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे।
प्रखंड स्तरीय वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट को ले हुई बैठक।
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा,सीवान (बिहार):
प्रखंड के उसरी धनौती में आगमी 4 फरवरी 2023 से शुरू हो रहे वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए क्रिकेट कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक की गई। टूर्नामेंट का आयोजनकर्ता युवा नेता मनोज कुमार यादव ने बताया कि मैच का शुभारंभ चंद्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित होगा। जहां आगामी 4 फरवरी 2023 से लेकर 8 फरवरी 2023 तक लीग मैच, 10 व 11 फरवरी 2023 को सेमीफाइनल तथा 20 फरवरी 2023 को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में प्रखंड स्तरीय 8 टीमें भाग ले रही है। जो मैच 16 ओवरों का खेला जाएगा। जिसमें सभी खिलाड़ी अपने-अपने यूनिफॉर्म में होंगे। वही विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार सहित ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष शरीक इमाम, सतीश यादव, जलाल अहमद, वीरेंद्र यादव, प्रवीण यादव, सदाम खान, शाहबाज खान, संदीप यादव, सल्लू खान, शेख अरमान, शबाब, नवीन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
10 हजार की घूस लेते रंगेहाथ धराया न्याय सचिव, पटना से आई निगरानी टीम ने की कार्रवाई
मशरक की खबरें : जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने को आंगनवाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण आयोजित
मशरक की खबरें : जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने को आंगनवाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण आयोजित