आपदा से बचाव हेतु शिक्षको का प्रशिक्षण प्रारंभ
दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत , विद्यालय
सुरक्षा से संबंधित एव कोबिंद 19 के संक्रमण
के एहतियात हेतु शिक्षको का एक दिवसीय
गैर आवासीय प्रशिक्षण हेतु प्रखंड संसाधन केंद्र
बसंतपुर में सोमवार को प्रारंभ हो गया ।
हेडमास्टर हृदयानंद सिंह ने बताया कि प्रति दिन 50 , 50
शिक्षको को प्रशिक्षण दिया जाएगा , जिसमे
सभी विद्यालयों के सभी शिक्षक सामिल होगे ।
प्रशिक्षण के बाद शिक्षक अपने विद्यालयों में
बच्चो को आपदा से बचने के लिए प्रशिक्षण
देंगे ।
भूकंप, अगलगी आदि आपदा से बचने
के लिए प्रशिक्षण देंगे। चुकी कोबिंड 19 अभी
देश से पूर्णरूपेण समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए
इसकी भी बचाव के लिए उन्हें प्रशिक्षण तथा
अभ्यास कराया जाएगा , मसलन हाथ धोना,
हाथ अच्छी तरह धोकर भोजन कराना आदि की
जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षको में फिरोज अहमद
तथा सुनील पड़ीत सामिल थे । मौके पर उपस्थित
शिक्षको में पंकज ओझा, रियाज अहमद,आत्मानंद
दूबे, शशि कुमार, संजय राय, अमजद आलम, सुरेश
राय, कयामुद्दीन, अख्तर हुसैन , रेणु कुमारी, शमा
परवीन, बिभा कुमारी आदि मौजूद थी ।
यह भी पढ़े
विवाह पंचमी: सुखी वैवाहिक जीवन के लिये करें विवाह पंचमी का व्रत एवं पूजन
भाजपा जिलाप्रवक्ता अविनाश यादव वैवाहिक जीवन मेंं बंध गये
सिधवलिया की खबरें : पाठ्यक्रम लागू करने के लिए स्कूली बच्चों ने बनाया मानव श्रृंखला
भीषण सड़क हादसा में ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को कुचला
अपराधियों ने दिनदहाड़े वार्ड सदस्य के पुत्र को मारी गोली, मौके पर मौत
वाराणसी में सीता राम विवाह पंचमी पर संकट मोचन मंदिर में शुरू हुआ श्री रामचरितमानस नवाह पाठ
साधना का प्रत्युत्तर है कठोर साधना।