प्रधानाध्यापकों को दी गया विद्या अमृत नवाचारी शिक्षण शास्त्र की ट्रेनिंग
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी में विद्या अमृत माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट पर आधारित नवाचारी शिक्षण शास्त्र का दो पालियों में प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर नवाचारी शिक्षा के प्रति शिक्षकों में उदासीनता पर खेद व्यक्त करते हुए बड़हरिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर झा ने नवाचारी शिक्षण शास्त्र केसमक्ष उत्पन्न चुनौतियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापकों में तकनीकी कौशल और उत्साह में कमी के साथ ही नवाचार के प्रति तटस्थता व्याप्त है। शिक्षक नये प्रश्नों के गढ़ने के बजाय किताब से पाठ को बस पढ़ने और प्रश्नोत्तर करवाने पर जोर दिया जाता है।
विदित हो कि इसके तहत प्रथम पाली में मध्य विद्यालय लकड़ी दरगाह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियाड़ी कर्ण,उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगतपुरा और मध्य विद्यालय माधोपुर संकुलों के सभी विद्यालयों के सभी हेडमास्टरों को व द्वितीय पाली में मध्य विद्यालय हथिगाईं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुड़वां, मध्य विद्यालय हरदियां और मध्य विद्यालय सदरपुर संकुलों के सभी स्कूलों के सभी हेडमास्टरों को ट्रेनिंग दी गयी ।
इस दौरान दीक्षा एप में मोबाइल अपलोड करने,स्कूल में गतिविधि संचालित कर दीक्षा एप पर अपलोड करना व हरेक कक्षा के लिए कुछ अलग तरह का क्वेश्चन बैंक तैयार करने की बात बतायी गयी।.इस मौके पर टेक्निकल टीम के पूर्व बाआरपी शंभूनाथ यादव, पंकज शर्मा, अचिंतप्रकाश रंजन, अब्दुल्लाह, ऋषिकेश तिवारी आदि ने हेडमास्टरों को ट्रेनिंग दी.मौके पर एचएम सत्येंद्र पांडे, प्रवीण कुमार, अवनीश कुमार, विजय कुमार राम,मो मसलेहुद्दीन, कृष्णा राम,ओमप्रकाश रत्नाकर, शौकत अली,इमामुद्दीन अहमद ,गायत्री राय,श्रीभगवान चौधरी सहित अन्य प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
छपरा रोटी बैंक भूखों को भोजन कराकर सच्ची श्रद्धांजलि दे रहा है लोकनायक को
छात्रों, उद्यमियों के लिए सफलता के संदेश हैं डॉक्टर मुंतजिर!
रघुनाथपुर:पुलिस पर पथराव मामले का एक आरोपी धराया.अभी भी 29 है फरार
रघुनाथपुर:श्री विषणा बाबा प्रो कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 5 का शुभारंभ 15 अक्टूबर से