कृषि विज्ञान केन्द्र में समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर द्वारा उर्वरक अनुज्ञप्ति हेतु 15 दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को शुरू किया गया । “समेकित पोषक तत्व प्रबंधन” विषय पर आधारित प्रशिक्षण का यह चौथा बैच है । प्रशिक्षण वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी की अध्यक्षता में की गई ।
डॉ अनुराधा रंजन ने प्रशिक्षण में शामिल भावी उर्वरक डीलरों को केंद्र में स्वागत किया एवं किसानों के लिए उनके योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि किसान सीधा आप से जुड़ा होता है इससे आपकी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है। प्रशिक्षणार्थियों को इस प्रशिक्षण के फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक कृषि अभियंत्रिकी वैज्ञानिक इंजीनियर कृष्णा बहादुर क्षेत्री ने प्रशिक्षण की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसमे उन्होंने कहा कि इसमें 44 विभिन्न विषयों पर केंद्र के वैज्ञानिकों एवं देश के विभिन्न हिस्सों से विशेषज्ञ वैज्ञानिक जुड़ेंगे और प्रशिक्षण देंगे।
एक दिन का प्रशिक्षण भ्रमण भी कराया जाएगा। लैब टेक्नीशियन श्री अरुण कुमार ने मिट्टी में उपस्थित पोषक तत्वों एवम पौधों के लिए उसके महत्व विषय पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन शिवम चौबे ने किया । प्रशिक्षण में मृदा स्वास्थ्य, जैविक खेती, विभिन्न प्रकार की मिट्टी इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
इस अवसर पर केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ हर्षा बी आर, डॉ नंदीशा सी वी, डॉ जोना दाखो, सुश्री सरिता कुमारी उपस्थित के आलावा प्रशिक्षु प्रिया कुमारी, विकाश कुमार, सोहेल आलम, राम कुमार सिंह उत्तम ठाकुर, सोनी कुमारी सहित जिले के 17 प्रखंडों के 40 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
मशरक में लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत कचरा प्रबंधन दुसरे चरण का शुभारंभ
नीट परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने नाम किया रौशन
माँझी में 72 लीटर बियर लदी कार जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार
गोपालगंज : बरौली थाना की पुलिस ने छीनतई कांड का किया उद्भेदन
सिसवन बीडीओ ने पंचायत कार्यालयों का किया निरीक्षण, आरटीपीएस काउंटर बंद मिले, कर्मी नदारद