सहरसा में कचरा प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षणशुरू
श्रीनारद मीडिया, अमितेश कुमार झा, सहरसा ( बिहार):
सहरसा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यक्रम द्वितीय चरण के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
सत्तर कटैया प्रखंड के वड़हसैर पंचायत में प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक स्वच्छता कर्मी का प्रशिक्षण एवं स्वच्छता भ्रमण का कार्यक्रम आज से प्रारंभ किया गया।
लोगों को जागरूक करते हुए सत्तर कटैया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार प्रखंड समन्वयक नेहा सिंह मनरेगा पीटीआई मनीष कुमार सभी रोजगार सेवक बीएफटीआदि इस कार्यशाला में उपस्थित हुए इस प्रखंड के बड़हसैर पंचायत में चल रही यह कार्यशाला मैं प्रखंड समन्वयक नेहा सिंह ने ठोस एवं तरल कचरा के प्रबंधन से होने वाले लाभ को बताया।
इस प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं पीटीआई से धूसरजल निस्तारण सोख्ता निर्माण आदि पर भी जोड़ दो देने को कहा। सभी पर्यवेक्षक गांव में घूम घूम कर लोगो को अपने घर में अपशिष्ट कचरा हेतु सूखा कचरा के लिए नीला डब्बा और गीला कचरा के लिए हरा डिब्बा के प्रयोग को बताया । इस कार्यक्रम में सभी पंचायत के पर्यवेक्षक विकास कुमार ,कन्हैया सिंह ,अमितेश कुमार झा ,कन्हैया मुखिया ,नीरज कुमार ,बैकुंठ कुमार ,विपिन ,शिवकुमार ,नीरज सिंह, धर्मवीर सिंह ,संतोष आदि शामिल हुए।
यह भी पढ़े
हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था, अपनी किश्ती वहां डूबी पानी जहां कम था–बिहार MLC चुनाव.
स्वच्छता पखवाड़ा: अस्पताल परिसर की हुई सफाई, 15 अप्रैल तक चलेगा सफाई अभियान
1600 ई. पुराना है सीवान का प्रसिद्ध गढ़ देवी मंदिर का इतिहास.
बंधन बैंक के माइक्रो फाइनेंस यूनिट से 65351 रुपये की लूट