दीक्षा पर वीडियो व आलेख अपलोड करने को ले दी गयी ट्रेनिंग

दीक्षा पर वीडियो व आलेख अपलोड करने को ले दी गयी ट्रेनिंग
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी के सभागार में शनिवार को प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के हेडमास्टरों को विभागीय निदेशों के आलोक में अमृत माइक्रो इंप्रोवमेंट नवाचारी शिक्षण के तहत गतिविधियों पर आधारित शिक्षण के वीडियो व आलेख को दीक्षा एप्प पर लोड करने का प्रशिक्षण दिया गया।

इसकी अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गयी। इस दौरान बीइओ शिवशंकर झा ने कहा कि प्रधानाध्यापक के साथ ही प्रत्येक शिक्षक को दीक्षा एप पर गतिविधियों पर आधारित वीडियो व आलेख को अपलोडिंग करना है। उन्होंने कहा कि कंपोजिट ग्रांट स्कूल की राशि को निश्चित रुप से समग्र शिक्षा अंतर्गत राशि विमुक्ति व व्यय की नयी प्रक्रिया के तहत एडवाइस भेजना है। साथ ही, संकुल स्तर पर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष समर्पित करना है।

उन्होंने कहा कि मेधा सॉफ्ट में यस या नो करना है। 16 नवंबर को मूल्यांकन प्रपत्र का समेकन कर बीआरसी में जमा करना है। उन्होंने सीनियर टीचर और जूनियर टीचर के मसले पर कहा कि किसी विद्यालय में सीनियर के रहते जूनियर टीचर हेडमास्टर नहीं रहेगा।कनीय प्रभारी प्रधानाध्यापक हरहाल में वरीय शिक्षक को प्रभार देकर रिपोर्टिंग करें।

भूमि,वीएसएस की बैठक आदि प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें। मौके पर बतौर प्रशिक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव और अचिंत प्रकाश रंजन के अलावे वरीय शिक्षक शंभूनाथ यादव,शर्मानंद प्रसाद, अनिल सिंह, हेडमास्टर मो इमामुद्दीन, राघव प्रसाद, अनिल प्रसाद, राजेश कुमार, संजय सिंह, गजाला जबीं, फौजिया हक सहित सभी हेडमास्टर मौजूद थे।

यह भी पढ़े

विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर एएनएम स्कूल के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

 बाराबंकी की खबरें :  गंभीर रूप से बीमार लवारिश बालिका का चाइल्ड लाइन ने अस्‍प्‍ताल में भर्ती कराया

अपराधी ने अब मांगी आभूषण व्यवसायी से रंगदारी, पुलिस के लिए चुनौती

राजू दानवीर ने हिलसा का किया एक दिवसीय दौरा 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!