कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम को प्रभावी बनाने को प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम को प्रभावी बनाने को प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
प्रारंभिक अवस्था में रोगियों की खोज व उनका संपूर्ण इलाज कालाजार उन्मूलन के लिहाज से महत्वपूर्ण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अररिया,  (बिहार )

कालाजार रोग की जांच व इलाज विषय पर एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को समाहरणालय स्थिति डीआरडीए सभागार में किया गया| डब्ल्यूएचओ द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन वीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ के डॉ दिलीप कुमार, वीबीडी कंस्लटेंट सुरेंद्र बाबु, वीडीसीओ ललन कुमार सहित उपस्थित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से किया| समीक्षात्मक बैठक में सभी पीएचसी के एमओआईसी सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सभी केटीएस व एटीएस मौजूद थे| कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता, एसीएमओ डॉ सीपी मंडल सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने कालाजार उन्मूलन अभियान को प्रभावी बनाने के लिये जरूरी सुझाव दिये|

शुरुआती अवस्था में रोगियों की खोज व संपूर्ण इलाज महत्वपूर्ण

समीक्षात्मक बैठक में कालाजार उन्मूलन के लिये किये जा रहे विभिन्न प्रयासों की गहन समीक्षा की गयी| इसमें कालाजार मरीजों की खोज, जिले में संचालित छिड़काव अभियान की अद्यतन स्थिति व चिह्नित गांवों के शत प्रतिशत घरों में छिड़काव का कार्य संपन्न कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी| वीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में कालाजार के मामले लगातार कम हो रहे हैं| लेकिन वीएल व पीकेडीएल के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं| कुछ नये इलाकों में कालाजार का मामला सामने आना विभाग के लिये चिंतनीय है| उन्होंने कहा कि शुरुआती अवस्था में भी कालाजार रोगियों की खोज व उनका संपूर्ण इलाज महत्वपूर्ण है| वीडीसीओ ने कहा कि छिड़काव संबंधी कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी| इस तरह के शिकायत आने पर छिड़काव दल में शामिल कर्मी ही नहीं केटीएस व एटीएस पर भी कार्रवाई संभव है| छिड़काव कार्य को प्रभावी बनाने के लिये संबंधित बीडीओ व एमओआईसी को अभियान में शामिल करने पर जोर दिया गया| साथ ही कालाजार रोगियों की खोज के लिये संबंधित क्षेत्र की आशा को प्रेरित व प्रोत्साहित करने की जरूरत पर बल उन्होंने दिया|

नये इलाके में सामने आ रहे हैं कालाजार के मामले

डब्ल्यूएचओ के जेडसी एनटीडी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल वीएल व पीकेडीएल के कुल 53 मामले सामने आये| इसमें रानीगंज से 18 व फारबिसगंज में सबसे अधिक 23 मामले मिले| फारबिसगंज के थरिया बखिया जिले का सबसे अधिक कालाजार प्रभावित क्षेत्र है|. लेकिन परवाहा में मिले सात मरीजों में तीन छोटे बच्चों का शामिल होना चिंतानीय है| उन्होंने कुछ नये इलाकों में कालाजार के मिलने पर चिंता जतायी| साथ ही ऐसे गांवों को चिह्नित करते हुए यहां विशेष कैंपन के संचालन का अनुरोध स्वास्थ्य अधिकारियों से किया|

जिले के 20 गांव हैं हॉटस्पॉट जोन में शामिल

डीपीओ केयर ने कहा कि कालाजार उन्मूलन के लिये किये जा रहे प्रयासों की मजबूती के लिये प्रखंड स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाना जरूरी है| विभागीय आदेश का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पहले कालाजार दवाओं का छिड़काव छह फीट की ऊंचाई तक किया जाता था| नये गाइडलाइन के मुताबिक इसे बढ़ा कर पूरी दिवाल यानि नौ से 10 फीट तक छिड़काव किया जाना है| उन्होंने कहा कि जिले के सात प्रखंडों में फिलहाल छिड़काव का कार्य जारी है| छिड़काव के लिये चिह्नित 26 गांवों में छिड़काव का कार्य पूर्ण हो चुका है| उन्होंने कहा कि वैसे गांव जहां कालाजार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं| उन्हें चिह्नित कर छिड़काव व विशेष कैंप के आयोजन की पहल की जा रही है| कालाजार मामलों को लेकर चिह्नित हॉटस्पॉट गांवों में अररिया प्रखंड के पांच, भरगामा के एक, फारबिसगंज के पांच, कुर्साकांटा के दो, रानीगंज के दस गांवों कुल 23 गांवों को शामिल किया गया है|

 

यह भी पढ़े

दिल्ली के होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री के सारण तटबन्ध के निरीक्षण कार्यक्रम को ले मढ़ौरा एसडीओ ने तैयारी का लिया जायजा

सीवान:बच्चे को बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाने व पति से परेशान महिला ने की आत्महत्या करने की कोशिश

 पति को छोड़ प्रेमी पर दीवानी हुई नवविवाहिता ने दारोगा की फाड़ी वर्दी, हुई गिरफ्तार 

Leave a Reply

error: Content is protected !!