रघुनाथपुर के दो किसान सलाहकारों का हुआ तबादला, अंगवस्त्र व फूलों का गुलदस्ता देकर की गई विदाई
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित दो पंचायतों खुंझवा व टारी के कृषि सलाहकारों अमरेंद्र कुमार पांडेय व उपेंद्र साह
का ट्रांसफर सिसवन प्रखंड में हो गया है.
आज मंगलवार को प्रखंड सभागार में दोनों किसान सलाहकारों को अंग वस्त्र व फूलों का गुलदस्ता देकर विदा किया गया.विदाई समारोह के दरम्यान इनके बीते कार्यकालों पर प्रकाश डालते हुए बीटीएम सतीश कुमार सिंह ने कहा की कोई नहीं चाहता कि परिवार का कोई सदस्य हमसे बिछड़ जाए। परंतु सरकार की सेवाओं में कार्यरत हर एक कर्मी का आना जाना लगा रहता है।
उद्यान पदाधिकारी दुष्यंत सिंह तथा किसान सलाहकार संघ सिवान के प्रवक्ता नवीन पांडे ने दोनो किसान सलाहकारों के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा दोनों को हर समय अपने कृषि परिवार का एक अभिन्न अंग मानते हुए दुख और सुख में साथ देने का वादा किया।
दोनों सलाहकार अपने परिवार के प्रति काफी भावुक हो गए तथा उन्हें अपने बिछड़ने का दर्द सभा के दौरान साफ झलकने लगा था।
इस दौरान कृषि समन्वयक पवन कुमार,मुन्ना कुमार,राज किशोर ठाकुर,सुनील कुमार,किसान अरविंद कुमार सिंह,कमलाकर मिश्रा,कार्तिक देव पासी,रामबाबू कुंवर,धर्मात्मा मिश्र,प्रदीप कुमार राम,अमित कुमार राम,जितेंद्र तिवारी,धीरज कुमारी,ओम प्रकाश चौरसिया सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
रानीलक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी चम्पा यू एस ए डेट्रॉइट मे खेलेगी यूनिफाइड वर्ल्ड कप
पूर्वाेत्तर भारत में हिंदी भाषियों की बढ़ती संख्या के क्या मायने हैं?
लुलु माल का क्या है अबू धाबी लिंक?
परीक्षा में लड़कियों से अंडरगारमेंट उतरवाने की बात ‘मनगढ़ंत’–NTA
क्राइम ब्रांच ने फिल्म निर्देशक व पूर्व पत्रकार अविनाश दास को लिया हिरासत में,क्यों?