रघुनाथपुर में पोलम्बर,हार्डवेयर व ज्वेलरी दुकानदार,साइबर कैफे के संचालक एवं कोचिंग के छात्र में मिला कोरोना का संक्रमण
पति,पत्नी व तीन बेटे सहित कुल 43 पोजेटिव मरीज मिले.कुल संख्या पहुची ढाई सौ के पार
रघुनाथपुर में बिना रोक टोक के धड़ल्ले से चल रहे है कोचिंग सेंटर.अभिभावक भी दोषी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में Covid-19 संक्रमित मरीजो की संख्या दस दिनों में अब ढाई सौ के पार पहुच गया हैं. रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को हुए जांच में यूपी व छपरा जिले के निवासियों सहित 17 गांवो के 43 निवासियों में कोरोना वायरस पाया गया हैं। अस्पताल प्रबन्धक द्वारा सभी Covid मरीजो को दवा देते हुए होम आईशूलेसन में रहने को सुझाव दिया गया हैं।आज मिले संक्रमित मरीजो में पोलम्बर मिस्त्री,हार्डवेयर व गहनों के दुकानदार,साइबर कैफे के संचालक सहित तीन कोचिंग के छात्रों में कोरोना जांच कव पोजेटिव रिपोर्ट मिला है।
एक ही परिवार में पति-पत्नी व तीन बेटो एवं सात महिलाए सहित कुल 43 मरीज मिले हैं एक दिन में.रघुनाथपुर में कोरोना मरीजो की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही हैं।14 अप्रैल से लेकर आज तक कुल मरीजो की संख्या 259 हो गई है.हालांकि ठीक होने वाले मरीजो की संख्या काफी हैं।
रघुनाथपुर में 7, हरनाथपुर में 1,पंजवार में 2,निखतीकला में 4,संठी में 4,पतार मे 5,शीतलपुर मे 1,बेलवार में 1,गभीरार में 2,राजपुर में 8,बडूआ में 1,कशिला में 1,नवादा में 2,नेवारी में 1,टारी में 1 व सारण जिले के दाउदपुर व यूपी के 1-1 निवासियों मे संक्रमण की शिकायत पाई गई हैं।
रघुनाथपुर में बिना रोक टोक के धड़ल्ले से कोचिंग का संचालन हो रहा है. आश्चर्य तो ये है कि बच्चों के जान से खिलवाड़ समाज का एक शिक्षित वर्ग कर रहा है.इसमें दोषी अभिभावक भी है जो अपने बच्चों को महामारी से बचाने के बजाय कोचिंग भेजकर मौत के मुंह मे धकेल रहे हैं।बता दे कि आज मिले 43 मरीजो में 2 मरीज कोचिंग के छात्र है।
कोचिंग संचालकों के सिर पर बीईओ का है हाथ : पाबंदी के बावजूद कोचिंग चलनेे में रघुनाथपुर बीईओ की भी सहभागिता से इंकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि अगर बीईओ चाहती तो इन कोचिंग संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करा कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर देती। लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई न करनेे से उनकी मिली भगत का उजागर करता है।
“जान है तो जहान है।”
यह भी पढ़े
पति के सामने युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर भाई को पेड़ से बांधकर पीटा
देवर से शादी करने के लिए महिला ने पति को दिया तलाक! थाने पर चला हाइवोल्टेज ड्रामा
नौ साल के बेटे को मार डाला, रातभर हाथ-पैर बांधकर पीटा फिर दबा दिया गला
सीवान में घर से बुलाकर ले गए युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका
बेटे का तिलक आने से पहले पिता ने ट्रेन से कट कर दी जान
पटना में पीपा पुल से गंगा में गिरी गाड़ी, नौ शव निकाले गए; आठ लोग लापता
लोगों से नियमों का पालन कर संक्रमण के बढ़ते प्रसार को कम करने में सहयोग की अपील
निर्धारित दिन के आधार पर खुलेंगे जिले के सभी दुकान व प्रतिष्ठान
कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में हम सब को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी: सांसद