गाड़ी में अश्लील गीत बजाने पर परिवहन विभाग सख्त, बजाने वालों का रद
होगा परमिट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
राज्य परिवहन विभाग ने व्यवसायिक वाहनों में अश्लील गीत बजाये जाने पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए अब वैसे वाहनों का परमिट रद्द करने का आदेश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया है। हालांकि पहले भी व्यवसायिक वाहनो में अश्लील गीत या तेज आवाज में गीत बजाये जाने पर परिवहन विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन वैसे वाहन चालकों में इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। जिसपर संज्ञान लेते हुए राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस नियम का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों के वाहन का परमिट रद्द किया जाएगा।
सरकार से आदेश मिलने के बाद अब जिलों में परिवहन विभाग कार्रवाई में जुट चुका है। वहीं अब वैसे वाहन चालकों की बेचैनी भी बढ़ने वाली है। बताते चलें कि टेंपो, ट्रैक्टर, मिनी बस एवं ट्रकों में भी वाहन चालकों के द्वारा अश्लील और फूहड़ गीतों को बजाया जा रहा है। इसको लेकर कई बाहर गांवों में मारपीट की स्थिति भी उत्पन्न होते रही है। वहीं सूचना के बाद पुलिस उस वाहन के म्युजिक सिस्टम को जब्त भी करती रही है। ऐसे में अब इस नियम को और भी कड़ा कर दिया गया है।
नये वाहनों के परमिट में इस शर्त को भी जोड़ा जा रहा है कि उस वाहन में अश्लील गीत नहीं बजाया जाएगा। अगर उसके द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके परमिट को रद्द कर दिया जाएगा। इस नये नियम के जारी किये जाने के साथ ही परिवहन विभाग एवं यातायात इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया है। इस मामले में जिला मोटरयान निरीक्षक सारण संतोष कुमार ने बताया कि उनके द्वारा पहले भी अश्लील गीत बजाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके म्यूजिक सिस्टम को गाड़ी से हटवाया जाता रहा है। नये नियम के अनुसार अब कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
प्रेमिका से मिलने दिल्ली से बिहार पहुंचा प्रेमी को घर वालोंं ने जमकर पीटा
छात्राओं का प्राइवेट पार्ट छूकर सहनशक्ति टेस्ट करने वाला परवेज आलम गिरफ्तार
बदनामी से बचने के लिए पांच साल की बच्ची को गला घोंटकर मार डाला
नए कानून से दूर हुई खामियां, उपभोक्ता संरक्षण का नया Law व अधिकार.
पटना कोर्ट में पेशी के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े बाहुबली MLA अनंत सिंह
बिहार के एक शख्स ने अपनी करोड़ों की सम्पति दो हाथियों के नाम कर दी
सोनू सूद एक लाख लोगों को देंगे नौकरी, यदि आप भी जॉब की तलाश में है तो पढ़ें यह खबर
बैंक हड़ताल से 16,500 करोड़ रुपये मूल्य के चेक नहीं हो पाए क्लियर.
बाटला एनकाउंटर के बाद लगभग पूरी तरह खत्म हो गया इंडियन मुजाहिदिन: करनैल सिंह