ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल का हुआ उद्दघाटन
श्रीनारद मीडिया,नित्यानंद कुमार, दरियापुर,सारण (बिहार):
सारण जिले के दरियापुर प्रखण्ड के दरिहारा गांव में विनायक ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल खोला गया जिसका उद्धघाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता व अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने फीता काट कर किया।.
इस मौके पर पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल जरूरतमंद के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि इतनी बड़ी आबादी के बीच कोई मुश्किल घड़ी में बड़े हॉस्पिटल पहुंचने से पहले की आवश्यक उपचार का बेहतर विकल्प बन सकता है ।
इसी सोच के तहत सरैया गांव निवासी डॉ गौरव ने यह सेंटर खोला है जो काबिले तारीफ है क्योकि इस अर्थ युग मे गांव में इस तरह की संस्था खोलता है तो वह अवश्य ही गांव के दुःख दर्द से वाकिफ है वर्ना आज भागमभाग की दुनिया मे कौन किसको पूछता है डॉ गौरव की ह्रदय की विशालता है जो गांव के बारे में सोचता तो है इस अवसर पर मनपुरा पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजित सिंह, रणधीर कुमार सिंह, अरुण सिंह, महेश प्रसाद सिंह, जिला पार्षद गलोक सिंह उप मुखिया कर्मवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए
यह भी पढ़े
भाजपा की सीवान में होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए सांसद ने किया जनसंपर्क
स्वर्णा सब-वन है किसानों के लिए वरदान,14 दिनों बाद भी डूबे रहने पर भी बच जायेगा धान
जिसे हम साधारण समझते हैं वही सद्गुरु परमात्मा है : अनुराग शास्त्री
अवैध आर्म्स की बरामदगी में पुलिस ने अपराधी मंगल राम को किया गिरफ्तार
फर्जी महंथ सिंह उर्फ मुसाफिर राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
टडवाँ परसिया चौक स्थित दुर्गा मंदिर में अज्ञात चोरों ने किया चोरी