स्कूल से घर लौटने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की हुई दर्दनाक मौत, सड़क जाम
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग पर राजपुर गांव के नजदीक बुधवार की दोपहर स्कूल से घर जा रहे दो लड़कियां एक 16 चक्कों वाली अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय निपु कुमारी,पिता-लक्ष्मी यादव निवासी राजपुर की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई जबकि 12 वर्षीय निक्की कुमारी घायल हो गई.दोनो गांव के ही एक निजी स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो ने ट्रक के साथ चालक व खलासी को अपने कब्जे में ले लिया.
उग्र ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया।दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष तनवीर आलम,एसआई नवल किशोर सिंह,एएसआई संजय सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर स्थिति व ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर ड्राइवर व खलासी को अपने कब्जे में लिया.
तबतक बीडीओ अशोक कुमार व अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा भी पहुचकर पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दिलवाने व जाम को हटवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजवाया।
मौके पर ही राजपुर मुखिया बिमलेश प्रसाद ने कबीर अंत्येष्टि का 3 हजार पीड़ित परिवार को सौप दिया।राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव सहित अन्य मौजूद लोगों ने सड़क जाम को हटवाने में प्रशासन का मदद किया।
यह भी पढ़े
हिंदी साहित्य में राष्ट्रीयता, नैतिकता, मानवता की त्रिवेणी बहा गए गुप्त जी
अमेरिका के लिए क्यों उपयोगी है एक छोटा-सा देश ताईवान?
चाइनीज मांझा अर्थव्यवस्था का धीमा जहर है,कैसे?
एक मुखिया ने अपनी ही पंचायत के सरपंच को चाकुओं से गोद डाला