शिक्षक संघ बिहार के कोषाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को सौंपा मांगपत्र
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी,छपरा (बिहार):
शिक्षक संघ बिहार के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जिले के नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर जिलाधिकारी सारण को लिखित मांग पत्र सौंपा।
सौंपे गए मांग पत्र में जिले के वैसे नियोजित शिक्षक जिनका वेतन भुगतान जी ओ बी मद से होता है जिले में राशि के अभाव के कारण माह फरवरी से ही बाधित है जिसके कारण शिक्षकों को हिंदुओं कि महान त्योहार होली, महापर्व छठ के साथ मुस्लिम भाइयों का पवित्र रमजान माह में भी वेतन भुगतान कराने में सरकार एवं शिक्षा विभाग विफल रहा है।
शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं होने के कारण नये सत्र में बच्चों का नामांकन के साथ पढ़ाई, अस्वस्थ परिजनों का समुचित इलाज, बैंक से लिए गए लोन का किस्त चुकाना,घर परिवार का प्रतिदिन की आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था करने के साथ अन्य बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिलाधिकारी सारण को दिए गए मांग पत्र में संघ की ओर से अनुरोध किया गया है कि यथाशीघ्र राज्य से आवंटन उपलब्ध कर भुगतान की प्रक्रिया शुरू किया जाए।
यह भी पढ़े
कोविड से बचाव की तैयारियों को लेकर किया गया मॉकड्रिल
बड़हरिया में एक महिला के पर्स से 6000 रुपये की चोरी
भीषण अग्निकाण्ड में लगभग एक हजार एकड़ में लगी गेहूँ व अरहर की फसल जलकर हो गया खाक