नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 500 जरुरतमंदों का किया गया ईलाज, वितरित हुईं दवाएं
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बरौली रोड के सुरहियां में डायनेमिक स्टडी सेंटर के सौजन्य से नि:शुल्क जांच,इलाज व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन मशहूर चिकित्सक डॉ अशरफअली,डायरेक्टर शाहिद नूर,शिक्षक माह आलम, डॉ सफीर अहमद,ईं कासिफ आर अकबर,गुफरान हुसैन, निजामुद्दीन सर,राजेश यादव आदि ने फीता का काटकर किया. इस अवसर पर प्रो डॉ आसिफ आर अकबर(एमडी,अलीगढ़), डॉ अशरफ (एमबीबीएस), डॉ मिर्जा
सरफराज, डॉ नूरुलहक (एमडी),डॉ प्रेमप्रकाश कुमार (बीडीएस), डॉ विनोद कुमार (डी आर्थो),डॉ सफीर अहमद(डीओएस),डॉ नाजिया सिद्दीकी(बीयूएमएस),डॉ हमजा उस्मानी (बीयूएमएस), डॉ संदीप कुमार आदि ने करीब500 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया। साथ ही, जरुरतमंद मरीजों के बीच मुफ्त में दवाएं वितरित की गयीं। डॉ अशरफ अली की टीम के सदस्यों टुनटुन यादव,पिंटू यादव,सत्येंद्र कुमार यादव,आमिर आजम आदि ने मरीजों को विधिवत दवा उपलब्ध करायी। इस मौके पर मो मुन्ना सिद्दकी, मनान अहमद, ताजुद्दीन अंसारी,छोटेलाल महतो आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
गिड़गिड़ाती रही नाबालिक पर नहीं माने दरिंदे.
सामाजिक कुरीतियो के खिलाफ आजीवन लडनेवाले समाजोद्धार संघ के अध्यक्ष चन्द्रभूषण गिरि नही रहे
जलालपुर में पंडित महेंद्र मिश्र की 136वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई
बिहार से जुड़ा मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक भरी कार रखने वाले का तार
नौ साल बाद जदयू के हुए उपेंद्र कुशवाहा,कैसे?
बिहार में जमुई के खेत में मिली छात्र-छात्रा की लाश.
पांच साल की बच्ची के साथ 65 साल के बुजुर्ग ने किया घिनौना काम, गिरफतार
बिहार एसटीईटी में जो पास हो गए उनकी नौकरी पक्की! पांच हजार पद रह जाएंगे खाली