महावीरी विजयहाता में ‘जन्मदिन पर वृक्षारोपण का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में कक्षा षष्ठ की बहन आयुषी मंगलम ने अपने शुभ जन्मदिन के अवसर पर प्रकृति एवं पर्यावरण के महत्व को समझते हुए रुद्राक्ष एवं आम के आम्रपाली किस्म के पौधे का रोपण किया गया।
इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर विद्यालय में आयोजित होते रहते हैं।
इस अवसर पर बहन आयुषी को शुभाशीष देते हुए महावीरी विद्यालय के प्राचार्य शम्भुशरण तिवारी ने उनकी प्रशंसा की।
अपने जन्मदिन पर भैया-बहनों द्वारा पौधा रोपण करने की विद्यालय की परंपरा पर प्रकाश डालते हुएउन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ जुड़े तथा इसकी रक्षा करते रहने का दायित्व हम सबों का है। आज के अभिभावकों को अपने बच्चों में ऐसे ही सुंदर संस्कार भरने चाहिए।
इस अवसर पर आचार्य बंधु-भगिनी श्रीमती सरोज कुमारी, अमन पाण्डेय, सुनील प्रसाद, जीउत चक्रवर्ती, रामनाथ सिंह और कर्मचारी बाबूलाल , श्रीमती इंदु आदि की सक्रिय उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर यह संदेश भी दिया गया कि पर्यावरण की रक्षा करना हमलोगों का परम कर्तव्य है।
यह भी पढ़े
छात्र जदयू की जिला कमेटी का हुआ विस्तार सूची जारी
पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया
सिसवन की खबरें : नौ दिवसीय श्रीरामकथा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी
बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का नेटवर्क ध्वस्त करो-अमित शाह
लूटपाट में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार, 15 हजार और मोबाइल बरामद
42KG गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार