44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैन्डबाल हेतू बिहार टीम का ट्रायल सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
उत्तरप्रदेश के लखनऊ के बाबू के डी सिंह स्टेडियम में 9 सितम्बर से 13 सितंबर 2021तक आयोजित राष्ट्रीय बालिका जूनियर हैन्डबाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का गठन बिहार राज्य हैन्डबाल संघ के देख- रेख में आज संपन्न हो गया ।
बिहार राज्य हैन्डबाल के महासचिव ब्रजकीशोर शर्मा के अनुसार गठित टिम का प्रशिक्षण रानीलक्ष्मिबाई स्पोर्ट्स एकेडमी मे 7 सितंबर 2021 तक चलेगा और 7 सितंबर को शाम में टिम सिवान जंक्शन से लखनऊ के रवाना होगी।
ब्रजकीशोर शर्मा के हवाले से सिवान जिला हैंडबॉल संघ सचिव संजय पाठक ने बताया की इस टीम का चयन बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा गठित समिति द्वारा किया गया ।इस चयन समिति में भारतीय रेल दानापुर के राष्ट्रीय खिलाड़ी शशिकान्त और बिहार राज्य की सिनियर खिलाड़ी राधा कुमारी शामिल रही ।
इस चयन शिविर में मुंगेर,शेखपुरा,सारण,पटना,बेगुसराय,दरभंगा एवं सिवान जिला के दर्जनों खिलाड़ी शामिल हुए ।यह चयन प्रतियोगिता संजय पाठक की देख रेख में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर मुंगेर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव राकेश कुमार,सिनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी सुशील कुमार,विवेक कुमार सिंह,अन्तरराष्ट्रीय हैन्डबाल खिलाड़ी खुशबू शर्मा,पुतुल कुमारी,गायत्री कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे समाचार लिखे जाने तक चयन प्रतियोगिता जारी थी ।
यह भी पढ़े
राम के बिना अयोध्या, अयोध्या नहीं-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.