श्रद्धांजलि: वरीय पत्रकार राकेश सिंह को भार्या शोक
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के पत्रकार और बुद्धिजीवी वर्ग में उस समय शोक की लहर दौड़ पड़ी जब वरीय पत्रकार राकेश कुमार सिंह की धर्म पत्नी के देहांत की सूचना मिली। श्री सिंह की अर्धांगिनी रेणु सिंह का देहावसान बड़ोदरा में हो गया। उन्हें पेट की समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मगर देर रात हृदयाघात हुआ और उन्होंने अंतिम सांस ली। वे एक कुशल गृहिणी, आदर्श मां और सफल शिक्षिका व शिक्षाविद थीं. उन्होंने मगध विश्विद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर किया। उन्हें पूरे विवि में फर्स्ट क्लास में चौथा स्थान प्राप्त हुआ था।
1987 में वो प्राचार्य स्व सुशील सिंह की बहू और राकेश सिंह की पत्नी बनीं। उनका जीवन संघर्षो से भरा हुआ था। मगर उन्होंने आयरन लेडी के रूप में उसका सामना करते हुए चीजों को हमेश व्यवस्थित करने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने 15 वर्षो तक ब्रजकिशोर किंडरगार्टन में सीनियर सेक्शन शिक्षिका के रूप में कार्य किया। उस रूप में भी उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी। उनके बहुत से शिष्य उच्च पदों पर पहुंचे और अपने जीवन में सफल इंसान बने।
अपने पीछे उन्होंने दो पुत्री छोड़ा है। जिनमें कौशिकी बैंक ऑफ बड़ोदरा मे सीनियर मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। जबकि छोटी बेटी ईशानी इंजीनियरिंग करने के बाद केनरा बैंक बंगलूर में आईटी स्पेशल ऑफिसर के रूप में पदस्थापित हैं। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को बड़ोदरा में ही किया गया।
निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में डॉ एचके वर्मा, डॉ एलबी यादव, मुकेश कुमार सिंह, सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, महासचिव जाकिर अली, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, संगठन सचिव बसंत सिंह, प्रवक्ता नदीम अहमद, श्रीराम तिवारी, अरविंद प्रताप सिंह, राजन कुमार सिंह, देवेन्द्र श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, नीरज कुमार, डॉ अमित रंजन, पंकज कुमार, तीर्थराज शर्मा, विकास श्रीवास्तव, मनोज सिंह, पवन सिंह, अखिलेश्वर कुमार पांडेय, देवकुमार
शर्मा, संजय भारद्वाज, मंजीत सिंह, अनिल कार्की, कुमार धीरज, नीरज प्रताप, शशिभूषण पांडेय, अमित कुमार, डॉ सुनील प्रसाद, संजय दिघवारवी, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, नवल किशोर राय, प्रमोद सिंह टुन्ना, राजू सिंह, उदय नारायण सिंह, राजीव कुमार सिंह, राजीव रंजन, अमन सिंह, अरुण सिंह, चंदन प्रताप, किशोर श्रीवास्तव, सुनील कुमार, देवेन्द्र सिंह, नीतेश पांडेय, मुकुंद सिंह, रंजीत भोजपुरिया, संजय कुमार सिंह, गणपत आर्यन, दिनेश सिंह, मनोज मिश्रा, टुन्ना सिंह, नित्यानंद कुमार, कमलाकर उपाध्याय, संजय सिंह, मलय सिंह, राजेश उपाध्याय, राकेश सिंह, डीएस तोमर, सुनील कुमार गुप्ता, आलोक कुमार, विपिन श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश राज, सोहेल अख्तर, शमशीर आलम, शकील हैदर आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़े
पूर्व के जमीनी विवाद में युवक को पीटकर किया घायल
पुलिस ने 2 अपराधी को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार
लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा गिरफ्तार
एटीएम फ्रॉड गिरोह का मोतिहारी में खुलासा:8 ATM के साथ तीन गिरफ्तार
जमुई में दंपति को अर्धनग्न अवस्था में जूतों की माला पहनकर गांव में घुमाया, तमाशबीन बन देखते रहे लोग
फुलवारी शरीफ में पुलिस ने 2 अपराधी को गिरफ्तार किया:हथियार भी बरामद, हत्या की कर रहे थे प्लानिंग
अपहरण मामले में फाइनेंस कंपनी के 2 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार
महावीर झंडा जुलूस में करकट की छत गिरने से दर्जनों लोग घायल
हरियाणा चुनाव@ भाजपा ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में युवक की हुई नृशंस हत्या