अंजुमन उर्दू हिन्दी साहित्य संगम के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के शुक्ला टोली स्थित सामाजिक एकता के प्रतिक संस्था अंजुमन उर्दू हिन्दी साहित्य संगम के सभागार में एक शोक सभा आयोजित किया गया जहां अंतराष्ट्रीय शायर मनौवर राना तथा सिवान के स्थानिये कवि पूर्व प्राचार्य अभिमन्यु सिंह दर्पण को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अनेकों कवि शायर साहित्यकार पत्रकार आदि ने उनके कृति पर प्रकाश डाला, सभा की अध्यक्षता आचार्य अब्दुल हमीद ने की तथा संचालन मशहूर शायर डॉक्टर अली असगर सिवानी ने किया, उक्त अवसर पर संस्था सचिव शयद आरिफ हसनयन ने कहा उर्दू जगत में मां के हवाले से उम्दा शेर के कारखाना बंद हो गया, राना साहब की यादें हर पल हमे एक खालीपन का एहसास दिलाती रहेगी।
स्थानीय कवि दर्पण जी और मशहूर शायर राना साहब एक साथ इस दुनियाये फानी से प्रस्थान कर गए, इनका जाना शायरी जगत को आपार अघात का आभास होना है उक्त बातें डॉक्टर अली असगर सिवानी कहते कहते भाव विभोर हो गए।
सभा में सम्भू सोनी तथा गणेश सोनी ने अपने गमगीन संगीत को सुना कर सभी की आंखें भींगो दिया, प्रोफेसर आर एस पाण्डे, प्रेम नाथ उपाध्याय, डॉक्टर प्रविंद कुमार शुक्ल, दिनेश्वर राम मौलाना कलीम, सफीर मखदूमी, हमीद जी, आरिफ हसनयन, डॉक्टर अली असगर सिवानी आदि ने अपने वक्तव्य से मनौवर राना तथा सिवान के स्थानीय कवि दर्पण सिवानी के जीवन पर प्रकाश डाला, अंत में दो मिनट का मोन धारण कर उनके आत्मा के शांति के लिए ईश्वर अल्लाह से दुआ प्रार्थना किया गया।
यह भी पढ़े
मर्यादा पुरुषोत्तम से कैसे जुड़ सकती है राजनीति?
मालदीव में क्यों रहती है भारतीय सेना?
सीवान के 10 सीएचओ को परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
अगले सप्ताह से नप के सभी वार्डों में चलाया जाएगा फाइलेरिया के प्रति जागरूकता अभियान: चेयरमैन
सूर्य नारायण ट्रस्ट के सौजन्य से कंबल वितरण एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित
मशरक के जदयू नगर पंचायत अध्यक्ष मारपीट के मामले में गिरफ्तार , भेजें गये जेल
आज का सामान्य ज्ञान ‘प्रख्यात’ और ‘विख्यात’ में क्या है अंतर?
मशरक के जदयू नगर पंचायत अध्यक्ष मारपीट के मामले में गिरफ्तार , भेजें गये जेल
भारत में GST से संबंधित वर्तमान प्रमुख चुनौतियाँ क्या है?