भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में लोकतांत्रिक लेखक संघ सिवान के तत्वाधान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वीणापाणि संगीत महाविद्यालय सिवान के प्रांगण में अजय कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वप्रथम लता मंगेशकर जी के चित्र पर आगत सज्जनों ने पुष्पांजलि के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर स्वर्णिमा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि लताजी सुरों की मलिका थी जिन्होंने 36 भाषाओं में 50,000 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी थी।
शंभू सोनी प्लेबैक सिंगर ने कहा लता जी के निधन से हम सभी कलाकार शोकाकुल है उनकी भरपाई असंभव है।
डॉ अली असगर शिवानी ने कहा उन्होंने अपनी मधुर और मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज से संगीत में एक मानक स्थापित किया है जहां कोई पहुंच नहीं सकता है।
डॉ अरविंद कुमार शुक्ला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा वह अब हमारे बीच नहीं रही, लेकिन उनकी यादें सदैव आती रहेंगी।
अन्य वक्ताओं में ऋतुराज द्विवेदी, राजीव रंजन, डॉक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार पांडे आदि ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि सभा का समापन कार्यक्रम के संयोजक हरिहर आजाद के द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े
रुद्र महायज्ञ को लेकर निकली गई भव्य कलश यात्रा
जीविका दीदियों ने चलाया पूर्ण मद्यनिषेध हेतु जागरुकता अभियान
अमनौर के तरवार में मुखिया व पूर्व मुखिया के समर्थकों के बीच हुई जमकर मारपीट
पंचदेवरी रेलवे स्टेशन का होगा काया कल्प : डीआरएम
पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लोजपा के कार्यकर्ता दूसरे दिन भी अनशन पर बने रहे
काल बनकर आया घना कोहरा‚ बालवीर को लिया आगोश में
क्या लता दीदी का पुनर्जन्म होगा ?