महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ अंबेडकर को दी गयी श्रद्धांजलि
उनके बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प,
समानता और बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया दिवस,
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस अंबेडकर स्मारक स्थल पर मनाया गया. इस अवसर पर बी आर अंबेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ के तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई. इसके पूर्व बाबासाहब के अनुयायियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उन्हे पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रेषित की. उनके चाहने वालों ने इस दिवस को समानता और बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया. उनके जीवन संघर्षों पर चर्चाएं की.
बाबासाहब के संपूर्ण जीवन से संघर्षशील बनने, शिक्षा ग्रहण करने तथा सांगठनिक एका बनाए रखने की तो उनके महापरिनिर्वाण से बोधिसत्व की सीख लेने की बातें कही. भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए उनके अवदानों की सराहना की गई. उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प ले एक मजबूत लोकतांत्रिक देश के निर्माण में सहयोग करने की अपील भी हुई. भारत देश को उनके सपनो का भारत बनाने के लिए संविधान की आत्मा कहे जाने वाले प्रस्तावना को अक्षरशः लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया गया.
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने वालों में अध्यक्ष अजीत मांझी, अनिल कुमार मांझी, चन्द्रशेखर कुमार, शैलेंद्र राम, विनोद राजा चौधरी, कुसुम रानी, लक्ष्मण मांझी, शंभू मांझी, मुकेश कुमार दास, रंजीत मांझी, रामलाल मांझी, शिवनाथ राम, संजय बैठा, विंदा राम, रवि कुमार किरण, हवलदार मांझी, शैलेंद्र बहादुर, डॉ मेराज आलम आदि प्रमुख रहे.
इस अवसर पर व्यास मांझ, चंद्रमा मांझी, प्यारचंद राम, संजय राम, मुन्ना भगत, योगेंद्र मांझी , शैलेंद्र मांझी,जमादार राम, कन्हैया राम, जमीरुद्दीन अंसारी, रविन्द्र कुमार ठाकुर, सुपेंद्र नाथ चौधरी,सत्यप्रकाश मांझी, गणेश चौधरी सहित सैंकड़ों को संख्या में लोग उपस्थित रहे.
इस मौके पर स्मारक स्थल पर बहुजन साहित्य से जुड़ी पुस्तकों का एक स्टॉल भी लगाया गया, जहां से लोगों ने खरीददारी की. बहुजन नायकों से संबंधित नव वर्ष कैलेंडर, हिंदी वर्णमाला तथा अंग्रेजी के अल्फाबेट्स की किताबें इसके आकर्षण के केंद्र में रहीं. बाबासाहब की सचित्र जीवनी, राहुल सांकृत्यायन की बोल्गा से गंगा तथा गौतम बुद्ध की जीवनी आदि पुस्तकें भी खरीदी गई.
यह भी पढ़े
डीपीओ स्थापना शिक्षा से प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला
बिजली तार के चपेट में आने से पिकअप ड्राइवर की मौत
डीपीओ स्थापना शिक्षा से प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला
मैरवा के बीआरसी में तरंग प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन अंडर 12 आयु वर्ग के छात्रों ने लिया भाग
तरंग स्पोर्ट्स की सफलता को लेकर दायित्वों का हुआ बंटवारा