Breaking

वाराणसी में शहनाई के जादूगर उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को दी गई श्रद्धांजलि

वाराणसी में शहनाई के जादूगर उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को दी गई श्रद्धांजलि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / काशी रस के रूप में काशिकेय संस्कृति के नवीन स्वरूप से जन सामान्य को अवगत कराने एवं भावी पीढ़ी को सशक्त मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर वाराणसी श्री अशोक मुथा जैन जी की परिकल्पना को साकार करने का अद्भुत प्रयास सुबह- ए – बनारस के मंच पर किया जा रहा है। काशी रस की पूरी टीम एवम समस्त कलाकारो को पूर्ण सहयोग का आश्वासन सुबह – ए- बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉक्टर रत्नेश वर्मा जी ने दिया है। भारत रत्न से सम्मानित बिस्मिल्लाह ख़ां जी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या के अवसर पर काशी रस में शहनाई और कजरी से समर्पित किया गया।

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान जी की मानस पुत्री पदमश्री डॉ सोमा घोष ने गायन के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की संगत कलाकारो में तबले पर पंडित ललित कुमार जी, हारमोनियम डॉ इंद्र देव चौधरी, शहनाई पर श्री जाकिर हुसैन, श्री नासिर हुसैन, दुक्कड़ पर श्री नाजिम हुसैन, सितार पर श्री निखिल चटर्जी उपस्थित रहे। संचालन सीमा केशरी ने किया। संयोजन पंडित अंशुमान महाराज ने किया। इस अवसर पर वाराणसी के जिलाधिकारी श्री एस राज लिंगम, पुलिस कमिश्नर वाराणसी श्री अशोक मुथा जैन जी , सुबह – ए – बनारस के सचिव डॉ रत्नेश वर्मा, अजय गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन डीएम श्री एस राज लिंगम और पुलिस कमिश्नर वाराणसी श्री अशोक मुथा जैन जी ने दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!