स्वच्छता के संदेश को प्रसारित कर बापू को दी श्रद्धांजलि
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप, लायंस क्लब और लियो क्लब सीवान ने निकाली डीएवी मोड़ से गांधी मैदान तक रैली
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
गांधी जी के स्वच्छता के विचार आज भी प्रासंगिक हैं । गांधी जी के स्वच्छता संबंधी विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को नगर में युवाओं की टोली सड़क पर उतरी। इसमें सोसाइटी हेल्पर ग्रुप, लायंस क्लब और लियो क्लब के उत्साही युवा सदस्य शामिल रहे।
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के अध्यक्ष सह लायंस क्लब, सीवान के सदस्य अनमोल कुमार ने बताया कि 2 अक्टूबर को सुबह डीएवी कॉलेज मोड़ से थाना रोड, जे पी चौक होते हुए नगर की हृदयस्थली गांधी मैदान तक एक स्वच्छता रैली सोसाइटी हेल्पर ग्रुप और लियो क्लब के उत्साही युवाओं द्वारा निकाली गई।
इस रैली के माध्यम से बापू के स्वच्छता संबंधी संदेश को प्रसारित किया गया। उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ रहना है तो हमें स्वच्छता का महत्व भी समझना होगा। लायंस क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर एमडी शादाब ने बताया कि गांधी जी के संदेश आज के समय में हमें सही राह दिखाते हैं। उनके स्वच्छता संबंधी संदेश बेहद प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि हमारा स्वच्छता के प्रति अनुराग ही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है। जानकारी लायंस क्लब सीवान के पीआरओ लायन डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने दी।
यह भी पढ़े
सीवान में विद्या भारती की 35 वीं अखिल भारतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ
गाँधी जी की आज एक बार फिर जयंती है।
सर्वोदय मेला में नवरात्रि कलश स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकला
चौदह बाढ़ प्रभावित राज्यों को केंद्र ने दिए 5858 करोड़ रुपये
जन सूराज अधिवेशन में शामिल होने से अमनौर से सैकड़ों लोगों का जत्था रवाना