भाकपा के दिवंगत नेता को दी गयी श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व जिला सचिव बच्चा सिंह के निधन पर उनके पैतृक ग्राम पकड़ी नरोत्तम गांव में शनिवार को श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया . इस मौके पर भाकपा के जिला सचिव रामबाबू सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बच्चा बाबू जीवन भर शोषितो एवं वंचितो के हक की लड़ाई लड़ते हुए पार्टी का संगठन खड़ा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा .
इसके लिए उन्हें दर्जनों बार जेल की यात्रा भी करनी पड़ी परंतु मार्क्सवाद का दर्शन उन्हें कभी भी पीछे मुड़ने नहीं दिया .आज जब देश दुनिया में पूंजीवाद के खिलाफ शोषित पीड़ित जन गण का आंदोलन नया आकार ग्रहण कर रहा है तो ऐसे वक्त में उनका अभाव बहुत खटकेगा .जिले में कम्युनिस्ट आंदोलन को उनके जाने से अपूरणीय क्षति पहुंची है उसे फिलहाल पूरा करना असंभव है .
सभा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव रामबाबू सिंह के अलावे वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ,अधिवक्ता देवेंद्र सिंह, त्रिविक्रम दुबे ,किसान नेता हरिबलम सिंह ,सुप्रसिद्ध चिकित्सक वीरेंद्र सिंह ,उधव सिंह ,ललन सिंह परशुराम दास, शिक्षक नेता मुकेश कुमार डॉक्टर एमपी गुप्ता ,डॉक्टर के एन सिंह ,कामरेड शिवजी दास, गोपालगंज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव गणेश प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया .धन्यवाद ज्ञापन बच्चा सिंह के पुत्र भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल सचिव मनोज सिंह ने किया .
यह भी पढ़े
अपराधियों ने बारात लौट रहे दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत
हिन्दू संस्कृति में महिलाओं को है समान अधिकार
जे आर कॉन्वेंट दोन में बच्चों के बनाए मॉडल देखकर अचंभित हुए अतिथि, देखे वीडियो