प्रसिद्ध वैज्ञानिक चन्द्रशेखर वेंकटरमन के जन्मदिवस पर शत शत नमन.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रसिद्ध वैज्ञानिक चन्द्रशेखर वेंकटरमन भौतिक-शास्त्री थे. प्रकाश के प्रकीर्णन पर उत्कृष्ट कार्य के लिये वर्ष 1930 में उन्हें भौतिकी का प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार दिया गया. उन का आविष्कार उन के ही नाम पर रामन प्रभाव के नाम से जाना जाता है. 1954 ई. में उन्हें भारत सरकार द्वारा भारत रत्न की उपाधि से विभूषित किया गया तथा 1957 में लेनिन शान्ति पुरस्कार प्रदान किया था.
चन्द्र शेखर वेंकटरामन का जन्म 7 नवंबर सन् 1,888 ई. में तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली नामक स्थान में हुआ था. आप के पिता चन्द्र शेखर अय्यर एस. पी. जी. कॉलेज में, भौतिकी के प्राध्यापक थे. आप की माता पार्वती अम्मल एक सुसंस्कृत परिवार की महिला थीं.
सन् 1892 ई. में आपके पिता चन्द्रशेखर अय्यर विशाखापतनम के श्रीमती ए. वी.एन. कॉलेज में भौतिकी और गणित के प्राध्यापक होकर चले गए. उस समय आपकी अवस्था चार वर्ष की थी.
आपकी प्रारम्भिक शिक्षा विशाखापत्तनम में ही हुई. वहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य और विद्वानों की संगति ने आपको विशेष रूप से प्रभावित किया.
21 नवम्बर 1970, को 82 वर्ष की आयु में बंगलुरु में आपका निधन हो गया.
- यह भी पढ़े…….
- इस स्थान पर 70 सालों से नहीं हुई किसी की मौत, जानिए क्या है इसके पीछे का रहस्य
- युवती ने कोरोना का टीका लगवाया तो मिल गये 7.4 करोड़ रुपये
- एक ऐसा श्मशान जहां अंतिम संस्कार कराती हैं देवरानी-जेठानी
- 3 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, डेढ़ माह बाद हुआ खुलासा
- ससुराल जाने से इनकार करने पर पत्नी और दुधमुहे बच्चें को मार डाला