जलालपुर प्रखंड के विभिन्न संस्थाओं में शान से लहराया तिरंगा झंडा एवं पूरे इलाके नारे एवं जय घोष से गुजमान रहा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला के जलालपुर प्रखंड के विभिन्न संस्थाओं में शान से लहराया तिरंगा झंडा। बिहार पेंशनर समाज शाखा कोपा की ओर से 76 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर पेंशनर भवन कोपा परिसर में झंडोत्तोलन अध्यक्ष राम नारायण यादव ने किया ।
जिसमें मुख्य अतिथि बैंक आंफ इंडिया टेकनिवास के सिनियर मैनेजर संजित कुमार रवि जी शामिल हुए और उन्होंनें पेंशनर भवन के मरम्मत के लिए अपने निजी कोष से पंद्रह हजार रुपया देने के लिए घोषणा किये।
जिसके लिए पेंशनर बंधुओं ने उन्हें कोटि कोटि आशिर्वाद दिये।विदित हो की पेंशनर भवन की मरम्मती निहायत जरुरी है और पेंशनरों ने भी सहयोग देने के लिए बोले। झंडोत्तोलन में कोपा थाना अध्यक्ष पिंटु कुमार जी ने अपने दल बल के साथ शरीक होकर राष्ट्रीय झंडे को सलामी दिये और उनके अलावा सैकडो़ पेंशनर्स के साथ साथ सैकडों समाजिक गणमान्य भी शरीक हुए।
जिसमें अधिवक्ता अजमतुल्लाह खान, कामख्या नारायण यादव, फहीम खांन, राम नरेश जी, दिनानाथ जी, बलवंत सिंह, मैथलीशरन जी, इंदुभुषन जी, चंद्रमा यादव, बिक्रमाजी इत्यादि उपस्थित थे। वहीं प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख अखिलेश पासवान, बीजेपी कार्यालय पर अध्यक्ष कुश पांडेय ,राजद कार्यालय पर अध्यक्ष श्रीराम राय,भटकेशरी पंचायत भवन पर मुखिया पुष्पा देवी एवं प्रभात पांडेय, बुनियादी विद्यालय रामपुर नूरनगर पर प्रधानाध्यापक डॉक्टर ललित कुमार, बुनियादी विद्यालय बंगरा अभ्यासशाला पर
प्रधानाध्यापक मुंशी मियां एवं अमित प्रकाश गिरी, सवारी पूरी टोला प्रधानाध्यापक विनय पूरी, मध्य विद्यालय मंगोलपुर प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय,मध्य विद्यालय किशुनपुर धरान प्रधानाध्यापक संजय पांडेय,उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवादा पर प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश ठाकुर,उत्क्रमित उच्च विद्यालय भटकेशरी गम्हरिया प्रधानाध्यापक रामनरेश सिंह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोठिया प्रधानाध्यापक अनूप कुमार वर्मा, प्रखंड संसाधन केंद्र जलालपुर पर बीडीओ, बीईओ निभा कुमारी ने झंडा फहराया। इसके अलावा सभी सरकारी बैंक,पोस्टआफिस एवं शैक्षणिक संस्थानों एवं गैर सरकारी संस्थाओं में शान से लहराया तिरंगा झंडा।
यह भी पढ़े
उत्तराखंड में सभी नागरिकों के समान अधिकार हो गए है,कैसे?
बस कुछ समय बाद पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागु होगा- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
पीएम मोदी के नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा-इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो
मेरा DNA भी भारतीय- प्रबोवो सुबियांटो, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति
स्वर्गीय आशा शुक्ला को श्रद्धा सुमन अर्पित करते सभी की आँखें नम और दिल भारी था