75वें स्वतंत्रता दिवस पर रघुनाथपुर में शान से लहराया तिरंगा
प्रमुख, बीडीओ,सीओ,बीईओ,सब रजिस्टार व थानाध्यक्ष ने दी तिरंगे को सलामी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर में शान से लहराया तिरंगा.देश आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव मना रहा है.75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रखंड मुख्यालय पर स्थानीय प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से झंडा फहराया।
प्रखंड शिक्षा कार्यालय में BEO मीनू कुमारी ने,बाल विकास परियोजना कार्यालय में बीडीओ अशोक कुमार ने,पशु चिकित्सालय में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ• सत्यपाल ने,अवर निबंधन कार्यालय में सब रजिस्टार संजीव कुमार
ने,रेफ़रल अस्पताल परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•नरेंद्र पाठक ने,थाना परिसर में थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने,
भूतपूर्व सैनिक कार्यालय परिसर में रिटायर्ड कैप्टन भरत सिंह ने एवं सभी पंचायत भवनों पर सम्बंधित मुखियागणों ने,सभी वार्डो में सम्बंधित वार्ड सदस्यों ने,सभी जनवितरण दुकानों पर पीडीएस दुकानदारों ने,सभी सरकारी व
अर्धसरकारी विद्यालयों में विद्यालय प्रभारियों ने,सभी सरकारी,अभी अर्धसरकारी एवं सभी निजी संस्थानों में वहां के संस्थापक/प्रधानों ने तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
यह भी पढ़े
भारत समेत कई देश मनाते हैं 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस
सीवान में चली गोली, एक की हुई मौके पर मौत, दूसरा गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती
75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बडुआ ग्रामकचहरी की सरपंच सरस्वती देवी ने दी शुभकामना