78 वीं स्वतंत्रता दिवस पर दरौली में कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा फहराया जाएगा- प्रमुख शांति देवी
श्रीनारद मीडिया, अमीत कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
अगामी गुरुवार को 78 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों में प्रभात फेरी सहित विभिन्न संस्थानों व विद्यालयों मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
दरौली प्रखंड प्रमुख शांति देवी ने बताया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर 8: 00 बजें पूर्वाह्न, 8:20 बजें पशु चिकित्सालय पर, 8:30 बजें कृषि भवन कार्यालय,
8:40 बजें वन विभाग कार्यालय, 8:50 बजें मध्य विद्यालय, 9:00 बजें ललिता देवी प्रोजेक्ट इंटर कॉलेज, 9:10 बजें खादी भंडार, 9:20 बजें जैन उच्च विद्यालय, 9:30 बजें निबंधन कार्यालय, 9:40 बजें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर, 9:50 बजें स्वतंत्रता सेनानी रामअवतार आर्य स्मारक पर, 10:00 बजें उच्च विद्यालय पर, 10:10 बजें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, 10:20 बजें कन्या मध्य विद्यालय, 10:30 बजें मदरसा मदिनातुल ऊलुम पर और 10:40 बजें थाना परिसर में तिरंगा फहराया जाएगा।
वहीं प्रमुख शांति देवी ने बताया कि तिरंगा फहराने से पहलें प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में स्थित स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट्ट पर पुष्प अर्पित किया जाएगा।
यह भी पढ़े
सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 40 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
अवैध राइफल बरामद, अपराधी गिरफ्तार:घर में जमीन के अंदर गाड़ कर रखा था हथियार
मोतिहारी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप