सांसद नवीन जिंदल के प्रयासों से रादौर में लहराएगा तिरंगा 

सांसद नवीन जिंदल के प्रयासों से रादौर में लहराएगा तिरंगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :

सांसद नवीन जिंदल की तरफ से रादौर के महाराणा प्रताप पार्क में विशाल राष्ट्रीय ध्वज के रूप में तिरंगा लगवाया जाएगा। इसके लिए फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की टीम ने पार्क का दौरा करके स्थिति का मुआयना किया। टीम ने बताया कि सांसद नवीन जिंदल के निर्देशानुसार 15 अगस्त से पहले इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब सहित कई संस्थाओं ने इस पार्क में राष्ट्रीय ध्वज लगवाने की मांग सांसद नवीन जिंदल के समक्ष रखी थी। जिस पर सांसद नवीन जिंदल ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के मार्फत इस कार्य को पूरा करवाने का आश्वासन दिया था। रोटरी क्लब के प्रधान निर्मल सिंह ने बताया कि फ्लैग फाउंडेशन की ओर से लाडवा, शाहाबाद, कुरुक्षेत्र,कैथल व पिहोवा आदि में राष्ट्रीय ध्वज लगवाए गए थे।

जिनकी भव्यता को देखते हुए यहां के निवासियों का भी ऐसा ध्वज लगवाने का मन बना हुआ था। अब नवीन जिंदल के सांसद चुने जाने पर सभी को उम्मीद की किरण नजर आई है कि लंबे समय से महाराणा प्रताप पार्क में तिरंगा लगने की जो मांग थी। वह मांग अब सांसद नवीन जिंदल के कर कमलों से पूरी हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि सांसद नवीन जिंदल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के लिए एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है, और लोगों को घर-घर पर तिरंगा फहराने का अधिकार दिलाया है।

इतना ही नहीं उन्होंने बड़े पार्कों और पर्यटन स्थलों पर बड़े-बड़े तिरंगे लगाए हैं जो कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र की सुंदरता को चार चांद लगा रहे हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब के कैशियर मोहन लाल, सचिव मास्टर देवी दयाल, नवीन जिंदल टीम के सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के उद्देश्य से वन महोत्सव का हुआ शुभारंभ 

छात्र-छात्रायें अपनी मेधा का उपयोग लोक कल्याण के लिए करें, यही देशभक्ति है- प्रमोद कुमार मल्ल

बिहार को चाहिए बुलडोजर वाली सरकार- प्रमोद कुमार मल्ल

दहेज के लिए महिला के साथ किया मारपीट,  गर्भ मे पल रहे नवजात की हुई मौत, प्राथमिकी दर्ज

स्थापन दिवस सह उत्कृष्टता सम्मान समारोह 2024

मनीष बने सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ तदार्थ संचालन कमिटी का सदस्य बधाइयों का लगा ताता

मैं यहां आपका भाई बनकर आया हूं- राहुल गांधी

35 वर्षों से निरंतर प्रकाशित नवबिहार टाइम्स की सकारात्मक पत्रकारिता की सराहना

Leave a Reply

error: Content is protected !!