पुलिस से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीवान में युवक ने महिला पुलिसकर्मी पर रुपए मांगने का लगाया आरोप, जांच जारी,सिवान में पुलिस की कथित वसूली और धमकी का एक गंभीर मामला सामने आया है। नौतन थाना क्षेत्र के खलवा निवासी मनीष राय ने पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी नस काट ली।
गंभीर हालत में उन्हें सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है,पीड़ित मनीष राय ने बताया कि नौतन थाने की पुलिस और एक गैर-सरकारी व्यक्ति कृष्णा कुमार उन्हें पिपरा में हुई एक डकैती के मामले में फंसाने की धमकी दे रहे है।
आरोप है कि दोनों उससे डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे है और पैसे न देने पर एनकाउंटर या झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे है।मनीष का कहना है कि डकैती के समय वह दिल्ली में थे, फिर भी उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है। इससे पहले उन्हें शराब बेचने के एक मामले में भी जेल भेजा जा चुका है, हालांकि उनका दावा है कि वह कभी भी शराब का धंधा नहीं करते।
लगातार मिल रही धमकियों और प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए है।इससे पहले भी युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल किया था।
इसमें नौतन थाने की पुलिस पर आरोप लगाया था। नौतन थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा कि मनीष राय पहले भी कई बार जेल जा चुके है। नस काटने के मामले में पूछताछ और जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े
लूटपाट के दौरान युवक को गोली मारनेवाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा
सप्ताह में 90 घंटे काम क्यों आवश्यक है?
सीवान की खबरें: फरार आरोपी को मैरवा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटिहार में लूटने से पहले ही लुटेरा गिरफ्तार, तीन पिस्टल लेकर घूम रहा था
औरंगाबाद में सस्ते लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो साइबर ठग गिरफ्तार
नदिया के पार फ़िल्म की कहानी केशवप्रसाद मिश्र के उपन्यास ‘कोहबर की शर्त’ पर आधारित थी