सम्मान, संकल्प और स्नेह की बही त्रिवेणी!

सम्मान, संकल्प और स्नेह की बही त्रिवेणी!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

महाशिवरात्रि पर उत्साह के साथ मना मैरवा के रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स अकादमी का 7वाँ स्थापना दिवस

✍️गणेश दत्त पाठक

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सनातन परंपरा में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा का प्रतीक माना जाता रहा है। इस पर्व को सामाजिक समानता का संदेश देने वाला महापर्व माना जाता रहा है। मैरवा के लक्ष्मीपुर स्थित भगवान हिमेश्वर मंदिर के प्रांगण में स्थित रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी में भी शनिवार को सम्मान, संकल्प और स्नेह की त्रिवेणी बह उठी। वहीं अकादमी में, जहां संसाधनहीन छात्राओं को, ग्रामीण प्रतिभाओं को तराश कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीवान को गौरांवित करने का अवसर दिया जाता है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर वहां सम्मान प्रतिभाओं के अभिभावकों का हुआ, सराहना उन प्रतिभाओं का भी हुआ, जो अपने हुनर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा रहे हैं। असीम स्नेह उन अतिथियों को भी मिला, जो इस 7वें स्थापना दिवस के साक्षी बने। साथ ही, संकल्प लिया गया कि अकादमी को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। कुल मिलाकर सनातन संस्कृति के महापर्व महाशिवरात्रि के संदेश को सार्थकता प्रदान करने का भरपूर प्रयास किया गया।

स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। एकेडमी के खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। शिव बारात भी निकला और शिव तांडव की आकर्षक प्रस्तुति भी हुई। महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में शिव तत्व ही प्रबल रहा। शिव तत्व से अभिप्राय सभी के कल्याण से ही होता है।

सीमित संसाधनों में ग्रामीण प्रतिभाओं को तराश कर उन्हें राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तरीय मजबूत प्रतिस्पर्धा में अपना परचम लहराने के काबिल बनाने वाले कोच संजय पाठक के प्रयास की सराहना तकरीबन सभी अतिथियों ने की। सभा की अध्यक्षता डॉक्टर आर एन सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर शशिभूषण सिन्हा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर आईएमए के सचिव डॉक्टर शरद चौधरी थे।

गाजीपुर से पधारे सेवानिवृत मार्कोस कमांडो और इंडियन फुटबाल फेडरेशन के लाइसेंस प्राप्त रेफरी रविन्द्र यादव ने खिलाड़ियों को वर्तमान खेल प्रतिस्पर्धा की बारीकियों को समझाया। मैंने यानी गणेश दत्त पाठक ने कहा कि अखबारों में रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स अकादमी के प्रतिभाओं की सफलताओं की खबरें सुबह को सुहाना बना जाती है। इस अवसर पर डॉक्टर रविकांत सिंह, गोपालगंज के लोकपाल प्रशांत कुमार, नन्हें कदम फाउंडेशन के संस्थापक आदित्य कुमार, मुन्ना पांडेय, अरुण कुमार गुप्ता, अनीश पांडेय, बी के पाठक, विकास दीक्षित, कृष्णकुमार सिंह, हेमंत पाठक, रमैया सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!