वाराणसी में बढ़ सकती है परेशानी,पहाड़ों पर हो रही झमाझम बारिश के कारण कई घाटों का आपसी संपर्क टूटा
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / पहाड़ों पर हो रही बरसात के कारण गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के मुताबिक, बनारस में पिछले 24 घंटे से गंगा का जलस्तर करीब-करीब स्थिर है। लेकिन प्रयागराज में गंगा में बढोतरी दर्ज की गई है। जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए सीडब्ल्यूसी ने प्रयागराज और वाराणसी समेत मई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
विज्ञापन
सीडब्ल्यूसी के अनुसार बनारस में बुधवार को गंगा का जलस्तर 65.9 मीटर दर्ज किया गया था। अभी भी बनारस में कई घाटों का आपसी संपर्क टूटा हुआ है। बाढ़ की दुश्वारियां झेलने के बाद फिर से बनारस में जलस्तर बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बरसात के कारण गंगा की सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ने से अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सीडब्ल्यूसी की मानें तो आने वाले 24 घंटों में बनारस में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है। बता दें कि एक माह पूर्व पहाड़ों पर हुई बारिश की वजह से गंगा में बाढ़ आ गई थी। उफनाती गंगा के तटवर्ती गांवों तक पहुंचने से लोगों को बाढ़ राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी। हालांकि यह अधिक दिन नही चला और अधिक तबाही नहीं हुई। इसके बाद से लगातार गंगा का जल स्तर नीचे जाने लगा। बाढ़ के बाद गंगा का जल स्तर कम होने से तटवर्ती इलाकों में कटान की समस्या तेज हो गई थी।