AC कोच में सफर करने वाले यात्रियों से परेशान रेलवे, अब जारी कर दी नई गाइडलाइन! नहीं मानने पर लगेगा जुर्माना
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
Indian Railways Rules: रेलवे की तरफ से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. रेलवे में हर दिन लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं, लेकिन अब रेलवे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से परेशान हो गया है. रेलवे एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को चादर, तौलिए और तकिए की सुविधा देता है, लेकिन आजकल यात्री रेलवे के इस सामान को भी अपने साथ घर ले जाते हैं. रेलवे ने अब से नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. रेलवे ने बताया है कि अगर अब से कोई भी यात्री किसी भी सामान को चोरी करता है तो उसको सजा मिलेगा.
रेलवे को होता है लाखों का नुकसान
आपको बता दें यात्रियों की इन आदतों की वजह से रेलवे को इस साल लाखों रुपये का चूना लग गया है. रेलवे ने बताया है कि चादर, कंबल के अलावा यात्री चम्मच, केतली, नल, टॉयलेट में लगी टोटियां तक चोरी करके ले जाते हैं, जिसकी वजह से रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
किस रूट पर ज्यादा गायब होता है सामान?
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जोन के ट्रेनों में लोग जमकर रेलवे के सामानों की चोरी कर रहे हैं. बिलासपुर और दुर्ग से चलने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में कंबल, चादर, तकिया कवर, फेस टॉवेल की लगातार चोरी हो रही है.4 महीनों में 55 लाख का सामना हुआ है चोरी
रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है बिलासपुर जोन से चलने वाली ट्रेनों में पिछले 4 महीनों में अब तक करीब 55 लाख रुपये का सामान चोरी हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले चार महीने में लगभग 55 लाख 97 हजार 406 रुपए के सामान चोरी हुए हैं..
कितना सामना हुआ चोरी
बता दें पिछले चार महीने में 12886 फेस टॉवेल की चोरी हुई है, जिसकी कीमत 559381 रुपये है. वहीं, एसी से सफर करने वाले यात्रियों ने 4 महीने में 18208 चादर चोरी हुई हैं. इसकी कीमत करीब 2816231 रुपये है. इसके अलावा 19767 तकिए के कवर चोरी हुए हैं, जिसकी कीमत 1014837 रुपये, 2796 कंबल की कीमत 1171999 रुपये, 312 तकियों की कीमत 34956 रुपये है.
हो सकती है जेल और सजा
रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस तरह से सामान की चोरी करना कानूनी रूप से गलत है. रेलवे ने रेलवे प्रोपर्टी एक्ट 1966 के तहत इस तरह के यात्रियों पर कार्रवाई की जाएगी. इसमें यात्रियों पर जुर्माना लगने के साथ ही सजा भी मिलेगी. इसमें आपको अधिकतम 5 साल की जेल का प्रावधान है और जुर्माना भी रेलवे की तरफ से लगाया जाता है.
यह भी पढ़े
भारत में ड्राेन से हेरोइन की तस्करी: पाकिस्तान से आई 10 करोड़ की हेरोइन
मोतिहारी पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी को दबोचा
पीएम, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को धमकी मामला:आरोपी की पहचान बेगूसराय निवासी के रूप में हुई
सीवान से मोतिहारी जा रही कार के इंजन से निकली शराब