TRP Report: 'अनुपमा', 'गुम है किसी के प्यार है' को मिली बंपर टीआरपी, फिर दर्शकों की पहली पसंद बना ये शो, LIST

TRP Report: 'अनुपमा', 'गुम है किसी के प्यार है' को मिली बंपर टीआरपी, फिर दर्शकों की पहली पसंद बना ये शो, LIST


TRP Report Week 11: 11वें हफ्ते की बार्क टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. हर हप्ते दर्शक ये जानने को बेताब रहते है कि कौन सा शो सबसे आगे निकल गया. इस वीक भी ज्यादातर वही सीरियल शामिल हैं, जो लगातार टॉप 5 चार्ट में पहले थे. ये शोज दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा दे रहे है. इस बार भी अनुपमा नंबर एक पर है और दूसरे स्थान पर गुम है किसी के प्यार में है. चलिए आपको बताते है टॉप 5 सीरियल्स.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

Anupama

रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा फिर से सबसे आगे है. लंबे समय से शो ने पहले स्थान पर अपना दबदबा बनाए रखा है. यह डेली सोप लगातार जनता का दिल जीत रहा है. 11वें हफ्ते में अनुपमा को 3.0 रेटिंग मिली है जो पिछली रिपोर्ट से कम है. पिछले हफ्ते इसे 3.1 रेटिंग मिली थी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा का शो गुम है किसी के प्यार में इस बार दूसरे नंबर पर है. हर बार अनुपमा और इस शो में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. 10वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट की तुलना में इस बार सीरियल की रेटिंग बढ़ी है. बीते हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में शो को 2.6 रेटिंग मिली थी और इस बार इसे 2.8 रेटिंग मिली है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है को तीसरा स्थाम मिला है. राजन शाही निर्मित शो काफी लंबे समय से चला आ रहा है. शो की रेटिंग्स में थोड़ा सुधार हुआ है. 10वें हफ्ते की रिपोर्ट में शो को 2.4 रेटिंग मिली थी, जबकि 11वें हफ्ते की रिपोर्ट में शो को 2.5 रेटिंग मिली थी.

Imlie

मेघा चक्रवर्ती, सीरत कपूर और करण वोहरा का शो इमली नये कहानी के साथ दर्शकों के सामने है. 10वें हफ्ते में शो को 2.3 रेटिंग मिली थी और इस बार इमली को 2.4 रेटिंग मिली है. वहीं, आकाश आहूजा और निहारिका चौकी का नया शो फालतू इस बार पांचवें स्थान पर रहा और उसे 2.2 रेटिंग मिली. जबकि पंड्या स्टोर छठे नंबर पर है. इसे 2.2 रेटिंग मिली है.



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!