ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर,दो जख्मी
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर शनिवार की सुबह बालू लदा एक अनियंत्रित ट्रक ने एक पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मारने से चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए। घायलों में हाजीपुर सदर थाने के अकिलाबाद गांव के गुलाम रसूल व चालक नयागांव थाने गोपालपुर गांव का शामिल है।दोनों घायलों का इलाज नीजि क्लिनिक में किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सरायबक्स के समीप छपरा शहर से बारात का सामान लादकर पिकअप वैन एनएच के रास्ते हाजीपुर के अकिलाबाद गांव जा रहा था ।सुबह के चार बजे जैसे ही पिकअप वैन सरायबक्स के समीप पहुंचा कि बालू लदा ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।
टक्कर के बाद जोरदार आवाज को सुन आस-पास के लोग दौड़े और पलटी हुई पिकअप वैन से चालक समेत दो लोगों को निकालने में कामयाब हुए।टक्कर के बाद पिकअप वैन पर लदे सामान क्षतिग्रस्त हो गए।घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया।
यह भी पढ़े
पदाधिकारियों ने धान की कटनी कराई
पेड़ से लटकते सरोज के शव मामले में प्राथमिकी दर्ज
बड़हरिया के औराईं पंचायत के दो वार्ड सदस्यों पर गबन का मामला दर्ज
महागठबंधन की सरकार किसान एवं बेरोजगारों के लिए कार्य करना शुरू किया : रणधीर सिंह
शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण
मिरजुमला व शंकरपुर पैक्स में शुरू हुई धान की खरीददारी
महामदा इंटर महाविद्यालय का डीइओ ने किया जांच