ट्रक ने बाईक में मारी टक्कर महिला की मौत बाईक चालक घायल
# घायल मृत महिला का देवर है जो आधार कार्ड बनाने गये थे
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के गौर पथ स्थित हरपुर बाजार में बालू लदे ट्रक ने बाईक में टक्कर मार दी जिससे बाईक पर सवार एक 38 वर्षीय महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वही बाईक चालक मृत महिला के देवर बुरी तरह जख्मी हो गया । जख्मी युवक को बनियापुर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना मंगलवार की दोपहर की बताई जाती है । मृत महिला की पहचान बेरूई गांव निवासी प्रभु महतो की पत्नी पूनम देवी 38 वर्ष के रूप में किया गया है ।वहीं घायल देवर सुरेश महतो बताया गया । वही चालक व खलासी भागने में सफल रहे। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रक को क्षतिग्रस्त कर रहे ग्रामीणों की नजर ट्रक के उपर गया तो उसमे छुप कर बैठा एक पलदार दिखाई दिया जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने पलदार से ट्रक चालक के विषय में पूछताछ कर रही है। वही पुलिस ने घटना स्थल से बालू लदे ट्रक एवं दुर्घटना ग्रस्त बाइक अपने कब्जे में कर ली है। तथा मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। घटना के विषय में परिजनों ने बताया कि मृतका अपने देवर के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए बनियापुर मुख्यालय गई थी। परिजनों के मुताबिक मृत महिला को दो पुत्र एवं एक पुत्री है। जो बनियापुर से आधार कार्ड बनवा कर वापस घर आ रही थी कि हरपुर बाजार पर यह दुर्घटना हो गई । मौके पर थाना अध्यक्ष किशोर चौधरी ,बीडीओ डॉ सुदामा प्रसाद,सीओ स्वामी नाथ राम,बीडीसी भगवानजी शर्मा एवं मुखिया प्रतिनिधि मुकेश साह आदि ने मृतकों के परिजनों को समझा बुझाकर आक्रोश को शांत कराया।
यह भी पढ़े
जबरन धर्मांतरण कराने के लिए युवती को घर से उठा कर किया दुष्कर्म
श्मशान गृह में दो सगी बहनों से रेप, आरोपी सेना के दो जवान गिरफ्तार
पहली बार चिराग पासवान ने BJP पर निशाना साधा,क्यों?