ट्रक ड्राइवर का बेटा सेना में बना  लेफ्टिनेंट

ट्रक ड्राइवर का बेटा सेना में बना  लेफ्टिनेंट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गया में 23वीं पासिंग आउट परेड में देश को मिले 82 जांबाज

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के गया के ऑफिसर्स प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में आयोजित 23वीं पासिंग आउट परेड में 82 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं. गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 23वीं पासिंग आउट परेड में 82 सैन्य अधिकारियों ने की शपथ ग्रहण की. एक साल के बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण पूरा करने के बाद इंजीनियरिंग ट्रेनिंग के लिए देश के विभिन्न सैन्य इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज और 3 साल की ट्रेनिंग के बाद कमीशन पाते हैं.

देश के लिए समर्पित हुए 82 सैन्य अधिकारी
पासिंग आउट परेड व शपथ ग्रहण के साथ ओटीए ने 82 सैन्य अधिकारियों को देश के लिए समर्पित कर दिया. वहीं 82 जेंटलमैन कैडेट, टेक्निकल एंट्री स्कीम क्रमांक- 37 के अंतर्गत देश के विभिन्न सैन्य तकनीकी संस्थानों जैसे- मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज सिकंदाराबाद, मऊ और पुणे इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के लिए रवाना हुए.

इन देशों के 11 कैडेट्स भी शामिल
वहीं दूसरी ओर मित्र देशों के 11 कैडेट्स ने भी अपनी देश की सेना में कमीशन प्राप्त किया है, जिसमे भूटान के पांच कैडेट्स, श्रीलंका के तीन कैडेट्स , म्यामार के दो और नेपाल के एक कैडेट्स शामिल हैं. लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षणी कमान के चीफ ने जेंटलमैन कैडेट्स को उनके बेहतरीन ड्रिल प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

ट्रक ड्राइवर हैं पिता, बेटा बना सेना में अफसर
पास आउट हुए बिहार के सुखविंदर सिंह ने बताया कि हम बिहार के कटिहार से जिले से हैं और हमारे परिवार में मैं पहले हूं जो सेना में शामिल हुआ हूं. मेरे पिता ने मुझे सैन्य अधिकारी बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. मेरे पिता ट्रक और बस का ड्राइवर का काम करते थे और उनकी यह कड़ी मेहनत आज सफल हुई है और मैं आज लेफ्टिनेंट बन गया हूं.

सुखविंदर सिंह के पिता समरेंद्र सिंह ने बताया कि हमने अपने बच्चे को यहां तक पहुचाने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत की है. ड्राइवर का काम किया किया है और उसी कड़ी मेहनत से इसे यहां तक पहुंचाया है. अब जब सुखविंदर सेना में हो गए हैं तो मैंने ड्राइवर का काम करने बंद कर दिया और उन्होंने ही पूरे घर को संभाल लिया है. हम लोग बहुत खुश हैं, गांव वाले भी बहुत खुश हैं कि हमारे गांव का एक लड़का सेना में अधिकारी बना है.

यह भी पढ़े

पूर्णिया में दो दिनों में दो घरों में चोरी:मधुबनी टीओपी इलाके में चोरों को आतंक

जहानाबाद में शराब तलाशने गए उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों ने दरोगा को  जमकर पीटा

मांझागढ़ पुलिस ने एक अज्ञात महिला की लाश किया  बरामद, शव की नहीं हुई पहचान

मुजफ्फरपुर में जमीन के अंदर से निकली 105 कार्टन शराब

DSP लेवल के अफसरों के हाथ में होगी साइबर थाने की कमान, जानिए क्या होगा लोगों को फायदा

World Oceans Day : क्या महासागरों में प्रदूषण बढ़ रहा है?

क्या खालिस्तान वाले कनाडा के लिए खतरा बन जायेंगे?

क्या मानसून के आचरण में परिवर्तन हो रहा है?

बसपा प्रमुख मायावती निष्क्रिय क्यों हो गई हैं?

Leave a Reply

error: Content is protected !!