ट्रक ने ऑटो में मारी ठोकर, आँटो चालक की मौके पर मौत
.चार घंटे रहा एन,एच 531 सड़क जाम
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सहायक थाना सराय ओपी क्षेत्र में रविवार की दोपहर छपरा-गोपालगंज एनएच 531 मुख्य सड़क पर वैशाखी मोड़ के समीप ट्रक व टेम्पो की सीधी टक्कर में टेम्पु चालक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के सम्बंध में बतादें कि रविवार की दोपहर लगभग 10 बजे टेम्पो सिवान से सवारी भर कर तरवारा के तरफ जा रही थी।इसी बीच एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक छपरा से सिवान की तरफ आ रही थी।जिसनें टेम्पो में टक्कर मार दी और मौके से चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।वही इस घटना में जीबीनगर थाना क्षेत्र के काला डुमरा गांव निवासी टेम्पू चालक नन्दलाल यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जब कि टेम्पो में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें।घायलों को समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजवाया।इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी।
घटना कि सूचना मिलते ही सराय थाना प्रभारी तनवीरअख्तर,पचरूखी सिओ रामानंद सागर,अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँच वस्तु स्तिथि का जायजा लेते हुए मृतक टेम्पो चालक के शव को अपने कब्जे में ले कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजवाया।इसी बीच मृतक के परिजनों को इस सड़क दुर्घटना की सूचना दी गई।मौके पर सैकड़ों कि संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा होकर मुख्य सड़़क को जाम कर दिए।सड़क पर आवागमन चार घंटे तक बाधित रहा।स्थानीय लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
.नाराज ग्रामीणों ने सीओ को सौपा आवेदन
घटना स्थल पर नाराज ग्रामीणों ने सिओ रामानंद सागर को वैशाखी चौरस्ता पर सड़क के चारो तरफ ब्रेकर बनाने के लीये आवेदन दिया।ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन आने जाने वाले राहगीरों की तेज रफ्तार गाड़ी से आये दिन दुर्घटना होती रहती है।जिससे यहां हमेशा के लीये ब्रेकर,या डिभाईडर बनाने कि जरूरत है।सिओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही यहा डिभाईडर बनाया जायेगां।
यह भी पढ़े
सीवान पुलिस पस्त,अपराधी मस्त : तबातोड़ अपराधी दे रहे हैं घटनाओं का अंजाम
बिहार में 8 जून के बाद खत्म हो सकता है लॉकडाउन
कहर रफ्तार का : शादी से लौट रहे भोजपुर के तीन दोस्तों की अरवल जिले में सड़क दुर्घटना में गई जान
बिहार में अमीनों की नौकरी पर खतरा, ट्रेनिंग में 10 से कम नंबर लाने वाले हटाए जाएंगे
जान से ज्यादा कीमती हो गया आम, तोड़ने पर चलायी गोली
शराबखोरी का अड्डा बने डीटीओ ऑफिस से एएसपी ने रंगे हाथ सात डाटा इंट्री ऑपरेटर को पकड़ा
Raghunathpur: अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि हासिल कर जिले का मान बढ़ाया
पेट्रोल टैंकर के अंदर छिपा कर लाया जा रहा गांजा हुआ जब्त