2500 किलो टमाटर से लदा ट्रक हुआ हाइजैक,कैसे?
कर्नाटक में 2500 किलो टमाटर से लदा ट्रक हाइजैक
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
तमिलनाडु के एक दंपति को बेंगलुरु में 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को हाइजैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दंपति ने पहले पैसे ऐंठने के लिए दुर्घटना का नाटक किया। जिसके बाद अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया।
ठगी कर लूटे टमाटर
घटना को लेकर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी दंपति वेल्लोर के रहने वाले हैं। वो राजमार्गों पर लूटपाट करने वाले एक बड़े गिरोह के सदस्य हैं। आरोपियों ने बीती आठ जुलाई को चित्रदुर्ग जिले के रहने वाले एक किसान मल्लेश से चिक्काजाला में पैसे ऐंठने की कोशिश की। उन्होंने यह दावा किया कि किसान के ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी है।
पुलिस के मुताबिक, किसान मल्लेश ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया, तो आरोपी दंपति ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद वो मौके से 2.5 लाख रुपये से अधिक कीमत के 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए। बाद में किसान की शिकायत के आधार पर आरएमसी यार्ड पुलिस ने गिरोह का पता लगाया और शनिवार को भास्कर (28) तथा उसकी पत्नी सिंधुजा (26) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके तीन अन्य साथी अब भी फरार हैं।
100 रुपए के पार टमाटर
आपको बता दें, इन दिनों देश भर के बाजारों में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है। ऐसे में आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है, साथ ही लोगों की थाली से टमाटर गायब हो गया है। पीड़ित किसान मल्लेश कोलार की मंडी में टमाटर बेचने के लिए लेकर जा रहा थी। लेकिन बीच रास्ते में ही उसे इस ठगी की वारदात का शिकार होना पड़ा।
तमिलनाडु के एक दंपति को बेंगलुरु में 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को हाइजैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के अनुसार, वेल्लोर निवासी दंपति राजमार्गों पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के सदस्य हैं और उन्होंने आठ जुलाई को चित्रदुर्ग जिले के चिक्काजाला में हिरियुर के एक किसान मल्लेश को रोका तथा यह दावा करते हुए उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की कि उसके ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मारी है।
पुलिस के मुताबिक, जब मल्लेश ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो दंपति ने उससे मारपीट की, उसे ट्रक से बाहर निकाल दिया और 2.5 लाख रुपये से अधिक कीमत के 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए।पुलिस ने बताया कि किसान की शिकायत पर आरएमसी यार्ड पुलिस ने गिरोह का पता लगाया और शनिवार को भास्कर (28) तथा उसकी पत्नी सिंधुजा (26) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके तीन अन्य साथी अब भी फरार हैं।
- यह भी पढ़े……………….
- बिहार में सेना के रिटायर्ड जवान ने चलती ट्रेन से कूद कर मोबाइल बैग छीनकर भाग रहे लुटेरे को दबोचा
- SDO ने रात में नवादा सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, 2 प्राइवेट एंबुलेंस की जब्त
- नालंदा में 40 फीट गड्ढे बोरवेल में गिरा 3 साल का बच्चा, राहत –बचाव में जुटा प्रशासन