मुजफ्फरपुर में दुकान में घुसा ट्रक, सो रहे थे लोग, एक शख्स ने तोड़ा दम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ट्रक कहर बनकर दुकान में घुस गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त दुकान के अंदर तीन से चार लोग सो रहे थे. इसी दौरान ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए दुकान के भीतर जा घुसा. दुकान के अंदर सोए एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं दुकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर चिखपूकर मच गई.
अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा: ये मामला सरैया थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्तिथ बखरा चौक का है. जहां देर रात सड़क हादसे में एक दुकानदार की मौत हो गई. ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ता हुआ एक होटल में घुस गया. इस हादसे में दो अन्य लोग जख्मी हुए हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है.
मृत युवक की पहचान रवि रंजन उर्फ मंटू (23वर्ष) के रूप में हुई है.आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल:वहीं सड़क हादसे से बाद गुस्साई भीड़ ने मौके पर जमकर हंगामा किया है. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं लेकिन जानमाल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन के स्तर पर कुछ नहीं हो रहा है.
बखरा चौक पर पुलिस की तैनाती की मांग भी लंबे समय से की जा रही है लेकिन अधिकारियों का इस पर कोई ध्यान नहीं है.पुलिस ने जब्त किया ट्रक:घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सरैया थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची सरैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं, ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
यह भी पढ़े
पटना में अपराधी बेलगाम, राजद कार्यकर्ता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका
राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद सीएम गहलोत ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हलचल तेज
RJD सांसद मनोज झा का दावा: भाजपा दक्षिण भारत से खत्म हो गई
बसंतपुर थाना कांड संख्या 105/2017 के फरार अभियुक्त के घर इश्तहार चिपकाया गया
Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की दिखी प्रतिभा