Breaking

ट्रक ने दो टेंपो को रौंदा, 6 लोगों की मौत, 4 घायल.

ट्रक ने दो टेंपो को रौंदा, 6 लोगों की मौत, 4 घायल.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

फिरोजाबाद में अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, कई घायल.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया., इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर साढ़े तीन बजे कुंवरगांव से बदायूं रोड पर ललेई के पास हुआ. बताया जा रहा है कि एक ट्रक, जो कोयला से भरा हुआ था, उसने दो टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में बैठे 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 11 साल का बच्चा भी शामिल है. वहीं टेंपो को टक्कर मारने के बाद ट्रक खाईं में पलट गया.

सड़क हादसे में मारे गये लोग आसपास के गांवों के बताए जा रहे हैं. ये सभी टेंपो से दूसरी जगह जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों और शवों को टेंपो से बाहर निकलवाया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.

बता दें, यूपी में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. इससे जहां लोगों की मौतें हो रही हैं, वहीं कई लोग घायल हो रहे हैं. इससे पहले मेरठ में रक्षाबंधन की रात भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें महिला समेत चार लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों मेें एक महिला भी शामिल थी. यह हादसा दौराला थाना क्षेत्र में हुआ था.

वही उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रक्षाबंधन की रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों को मौत हो गई. मरने वालों मेें एक महिला भी शामिल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. घटना दौराला थाना क्षेत्र की है.

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात जमालपुर गांव का रहने वाला रजत अपने दोस्त अर्जुन के साथ कार में सवार होकर दौराला जा रहा था. रजत दौराला में काफी समय से अपनी बहन के यहां रह रहा था. दोनों जब रुहासा गांव के सामने पहुंचे तो कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार महिला और युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो वह भी मौके पर पहुंची और स्कूटी सवार युवक की जेब से निकले लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान गाजियाबाद के रहने वाले साहिब के रूप में की. महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Express way) पर असम से दिल्ली जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय बस में सवार अधिकतर यात्री नींद में थे.

बस में 35 मजदूर थे सवार

मिली जानकारी के मुताबिक, बस में 35 मजदूर सवार थे. सभी दिल्ली में किसी कंपनी में काम करते हैं. रात करीब तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र में चालक को झपकी आने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई मजदूर घायल हो गए. सभी मजदूर एक ही गांव के हैं.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गम्भीर रूप से घायल मजदूरों को उपचार के लिए तत्काल सैफई भेजा. इसके अलावा, अन्य घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल में भर्ती करवाया.

पुलिस के मुताबिक, मृतक के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

error: Content is protected !!