मानवता की सच्ची सेवा किसी आराधना से कम नहीं- योगीराज
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना” के सक्रिय सदस्यों के द्वारा पटना गांधी मैदान के गोलार्द्ध, बापू सभागार, ज्ञान भवन, बिस्कोमान भवन के सामने और आसपास रोड पर जीवन यापन कर रहे असहाय और दो सौ से ज्यादा जरूरतमंदों के बीच भोजन परोसा गया।
रोटी बैंक के संचालक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी कोशिश को और दूर ले जाने और यह व्यवस्था सदैव बनी रहे,इसके लिए युवाओं को आगे की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं में जरूरतमंद लोगों की सेवा की भावना जागृत होनी जरुरी है,यही मानव धर्म है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी एवं छात्रनेता राजा रवि (पूर्व संयुक्त सचिव, पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ) ने कहा कि जब हम किसी मानव की सेवा कर रहे होते हैं तो वास्तव में यही सच्ची पूजा है, यही ईश्वर की सच्ची प्रार्थना है। उन्होंने कुछ वर्षों के अंदर युवाओं में बहुत ही साकारात्मक परिवर्तन आया है। युवा किसी के भरोसे पर बैठते नहीं हैं।
युवा अपनी सेवा में कभी पीछे नहीं हटे हैं, चाहे प्रकृति की कोई भी त्रासदी हो- बाढ़ हो या भुखमरी। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, ज्ञानरंजन जी एवं गौतम गिरि जी ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा की इस मुहिम को मुकाम तक ले जाने में हमारा अथक प्रयास रहेगा. शहर में कोई भूखा ना सोये,यह हमारे प्रयासों का हिस्सा है।
इस मौके पर जरूरतमंदों की सेवा में कमांडेंट अभिषेक वर्मा, सुनील यादव, अभिषेक कुमार, मनीष गिरि, अमित कुमार, मनोज सिंह, चुन्नू द्विवेदी, शौकत भाई, डॉ0अल्ताफ, किंशूक कुमार, आदि कई युवा साथी मौजूद थे। सभी युवा साथियों ने जय मानव,जय भारत के नारे लगाते हुए जागो भारत अभियान में हृदय से भाग लिया।
यह भी पढ़े
पैरालिंपिक में भारत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन,13 दिन में 19 मेडल जीते.
भारत दूसरी पारी में 466 पर ऑल आउट, इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य.
दरौली मुड़ा कर्मवार गांव के लाल एएसआई विनोद राम की करेंट लगने से मौत
शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित
पटना में बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया