Breaking

जांच में बाधा डालने की कोशिश? नवादा में CBI टीम पर हुआ हमला, 4 लोग गिरफ्तार

जांच में बाधा डालने की कोशिश? नवादा में CBI टीम पर हुआ हमला, 4 लोग गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

यूजीसी (नेट) परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) टीम बिहार गई थी. टीम बिहार के नवादा में जांच कर ही रही थी कि तभी अचानक से उसपर हमला हो गया. कसियाडीह गांव के लोगों ने सीबीआई को नकली समझकर मारपीट की, साथ ही गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की. हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.CBI टीम पर हमला, गाड़ियों में भी की गई तोड़फोड़ रजौली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि CBI टीम पर जिस वक्त हमला हुआ, उस दौरान स्थानीय पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल समेत सीबीआई के चार अधिकारी मौजूद थे.

 

गांव के लोग इकट्ठा होकर टीम पर पत्थर से हमला करने लगे, साथ ही सीबीआई के दो वाहनों में भी तोड़फोड़ की. इस दौरान कुछ लोगों को चोट भी आई हैं, जैसे-तैसे जान बचाकर जांच टीम ने वहां से बाहर निकल आई.अधिकारियों के साथ मारपीट की सूचना रजौली पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिसकर्मियों के साथ कसियाडीह गांव पहुंचे.

उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. रविवार शाम तक खबर आई की इस मामले में महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. नीट पेपर लीक मामले में अब तक क्या हुआ? बता दें नीट पेपर लीक मामले की जांच में अब तक बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे पांच राज्यों का कनेक्शन सामने आया है.

इस मामले में बिहार की आर्थिक अपराध शाखा की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. केंद्र सरकार ने एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया है. शिक्षा मंत्रालय ने इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी है. साथ ही परीक्षा में सुधार के लिए इसरो के पूर्व प्रमुख के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का गठन भी किया है.

यह भी पढ़े

सीवान चांदपुर  के अंतराराज्यीय लुटेरा विवेक  मेघालय में हुआ गिरफ्तार

मशरक की खबरें :  हृदय गति रुकने से आशा कार्यकर्ता का निधन , शोक सभा आयोजित

चैनवा स्‍टेशन मैनेजर संजय कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत

बभनबारा कांड में पुलिस ने किया 11 नामजद,10 अज्ञात पर प्राथमिकी, दो गिरफ्तार 

बीजेपी नेता ने एसपी से की बभनबारा कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग

पुलिस ने लूट की 4 बड़ी वारदातों को किया नाकाम:लूट की साजिश रच रहे 3 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार, दोनों पर 25 हजार का इनाम

बेगूसराय में बड़ा सड़क हादसा, रेलकर्मी की मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!