धनकुबेर’ निकला बिहार पुलिस का इंस्पेक्टर, अकाउंट में मिले 92 लाख कैश, करोड़ों की संपत्ति भी खरीदी
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्क
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने इन दिनों सरकारी पद पर बैठे भ्रष्ट औऱ धनकुबेर अफसरों के खिलाफ ऑपरेशन भ्रष्टाचार चला रखा है. आर्थिक अपराध इकाई की गिरफ्त में अब तक कई अधिकारी और कर्मचारी आ चुके हैं. इसी कड़ी में शनिवार को पटना के जक्कनपुर के थानेदार कमलेश शर्मा पर आर्थिक अपराध इकाई ने दबिश देते हुए छापेमारी अभियान चलाया. शनिवार को बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर कमलेश शर्मा के 4 ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान उनके द्वारा अर्जित की गई अकूत संपत्ति का भी पता चला.
पहली छापेमारी जगदेव पथ के नजदीक आरा गार्डन स्थित श्रेया अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104, दूसरी छापेमारी 8 ऑर्चिड रेजीडेंसीमे फ्लैट संख्या 401 और तीसरी छापेमारी जक्कनपुर थाना स्थित कार्यालय में तथा चौथी छापेमारी सारण के मकेर में की गई. छापेमारी में जक्कनपुर थानाध्यक्ष की सभी चल और अचल संपत्ति तकरीबन दो करोड़ 32 लाख के करीब पाई गई. छापेमारी के क्रम में 11 बैंक खातों के अलावा एक लॉकर भी मिला है जिसे फ्रीज कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक कमलेश शर्मा की पत्नी के नाम पर दो फ्लैट जिन्हें खरीदने में लाखों रुपए का व्यय किया गया है. इंस्पेक्टर शर्मा और उनकी पत्नी के बैंक खातों में बड़ी मात्रा में नकद रकम लगातार जमा कराई गई थी. इनके बैंक खातों में 92 लाख से अधिक रुपए पाये गये हैं. इनकी कुल चल-अचल संपत्ति दो करोड़ तीन लाख रुपए पाई गई है. तलाशी के क्रम में 11 बैंक खातों से संबंधित कागजात, पोस्ट ऑफिस में निवेश से संबंधित कागजात अनिवेश के कार्य बरामद किए गए हैं जिस की समीक्षा की जा रही है.
यह भी पढ़े
सीवान ब्लड डोनर क्लब के संस्थापक सह अध्यक्ष नीलेश वर्मा के पुत्र अक्षत नील वर्मा ने किया रक्तदान.
Raghunathpur:सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत‚ मुखियापति ने जताई गहरी शोक संवेदना
दाहा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत