चलती ट्रेन में बेटिकट यात्री को टीटीई ने किया था लहूलुहान,हुए सस्पेंड

चलती ट्रेन में बेटिकट यात्री को टीटीई ने किया था लहूलुहान,हुए सस्पेंड

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
सस्पेंड होने वाले टीटीई गौतम कुमार पांडेय और नरेश कुमार हैं
ट्रेन में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क 

ट्रेनों में ड्यूटी में तैनात टीटीई की तैनाती टिकट चेकिंग और यात्रियों की सुविधा के लिए की जाती है. अगर किसी यात्री के पास टिकट नहीं होता है तो उससे जुर्माना लेकर टिकट बनाना उनका काम होता है लेकिन बिहार में दो टीटीई ने टिकट नहीं रहने पर न केवल दबंगई की, बल्कि मारपीट भी की. समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड ढोली के निकट से टीटीई की दबंगई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीटीई लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ मारपीट कर रहा है.

टीटीई द्वारा एक यात्री को इतना पीटा गया कि वो यात्री लहूलुहान हो गया. टीटीई बाबू को यह पता नहीं था कि ट्रेन का कोई यात्री उनकी इस करतूत को कैमरे में कैद कर रहा है जो उन्हें बेनकाब कर देगा. यह पूरा मामला है 2 जनवरी का है. चलती ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान एक यात्री बिना टिकट का था और फिर उसके साथ कहासुनी शुरू होती है और देखते ही देखते बॉगी के अंदर ही मारपीट होने लगती है.

करीब 10 से 15 मिनट तक यह सब होता रहता है. बाद में ट्रेन में तैनात सुरक्षा बल वहां पहुंचते हैं और किसी तरह मामले को शांत कराते हैं लेकिन जिस तरह की घटना ट्रेन के अंदर हुई रेलवे की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर किसने बिना टिकट यात्री को पीटने का अधिकार उस टीटीई को दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद न्यूज 18 ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. जिसके बाद समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल के निर्देश पर समस्तीपुर सीनियर डीसीएम में कार्रवाई करते हुए जयनगर स्टेशन पर कार्यरत दोनों टीटीई को तत्काल निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है. जिन टीटीई पर कार्रवाई की गई है उनके नाम गौतम कुमार पांडेय और नरेश कुमार हैं. रेलवे की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा है.

टीटीई द्वारा एक यात्री को इतना पीटा गया कि वो यात्री लहूलुहान हो गया. टीटीई बाबू को यह पता नहीं था कि ट्रेन का कोई यात्री उनकी इस करतूत को कैमरे में कैद कर रहा है जो उन्हें बेनकाब कर देगा. यह पूरा मामला है 2 जनवरी का है. चलती ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान एक यात्री बिना टिकट का था और फिर उसके साथ कहासुनी शुरू होती है और देखते ही देखते बॉगी के अंदर ही मारपीट होने लगती है. करीब 10 से 15 मिनट तक यह सब होता रहता है. बाद में ट्रेन में तैनात सुरक्षा बल वहां पहुंचते हैं और किसी तरह मामले को शांत कराते हैं लेकिन जिस तरह की घटना ट्रेन के अंदर हुई रेलवे की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर किसने बिना टिकट यात्री को पीटने का अधिकार उस टीटीई को दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. जिसके बाद समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल के निर्देश पर समस्तीपुर सीनियर डीसीएम में कार्रवाई करते हुए जयनगर स्टेशन पर कार्यरत दोनों टीटीई को तत्काल निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है. जिन टीटीई पर कार्रवाई की गई है उनके नाम गौतम कुमार पांडेय और नरेश कुमार हैं. रेलवे की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!