कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित हुई वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बारहवीं बैठक

कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित हुई वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बारहवीं बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow


कृषि विज्ञान केन्द्र में गुरुवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बारहवीं बैठक हुई। इसका उद्घाटन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. एम एस कुंडू, जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल व केवीके की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। निदेशक श्री कुंडू ने कृषि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी के सहयोग का आह्वान किया। इसमें केवीके की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुराधा ने एक वर्ष में किए गए कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए केवीके के उपलब्धियों को पटल पर रखा। उन्होंने इस अवधि में किए गए आलू की खेती, औषधीय पौधे खेती मेंथा की खेती, मोटे अनाज, मसाला एवं सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए किए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने किसानों के लिए चलाए गए जागरूक कार्यक्रम, प्रत्यक्षण, स्वच्छता अभियान, जल-जीवन-हरियाली आदि को लेकर चलाए गए अभियान व किये गये कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने किए गए कार्यों के मूल्यांकन की जानकारी दी। निदेशक श्री कुंडू ने प्रस्तुत प्रतिवेदन के बारे में किसानों से पूछा कि इसपर केवीके द्वारा धरातल पर काम किया गया कार्यों की जानकारी ली ।
सारण के संयुक्त कृषि निदेशक अजय कुमार ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन कृषि वैज्ञानिक डॉ. वरुण ने किया। मौके पर वरीय वैज्ञानिक डॉ. आर के मंडल, डॉ. एस के मंडल, जिला उद्यान पदाधिकारी अभिजीत कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहू, अमरदीप कुमार इफको के निदेशक अमरदीप कुमार आदि मौजूद थे

Leave a Reply

error: Content is protected !!