वर्षों से बंद पड़े 12 नाके पुनः खोले गए.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा जिलावासी कभी नाका नंबर फलां जैसी पंक्ति से अनभिज्ञ रहे होंगे. अब अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से सारण के 12 बंद पड़े टाउन आउट पोस्ट यानी की नाका को फिर से चालू किया गया है.
सारण पुलिस अधीक्षक ने बड़ी पहल करते हुए सारण के वर्षों से बंद पड़े अथवा पूर्णतः निष्क्रिय हो चुके नाका को एक बार फिर से कार्यरत कर दिया है. साथ ही उन नाकों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की है.
जिन थाना क्षेत्रों में नाका को पुनः खोला गया है उनमें नगर थाना अंतर्गत 5, भगवान बाजार थाना अंतर्गत 5, सोनपुर में 1 रिविलगंज में 1 नाका शामिल है.
इन नाकों पर प्रतिनियुक्ति किए गए पुलिस कर्मी अपराध नियंत्रण के लिए गस्ती का कार्य करेंगे.
यह भी पढ़े
महावीरी विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न
महादलित टोलों में प्रभारी मंत्री के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ ध्वजारोहण
हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस