करंट की चपेट में आने से  बारह वर्षीय बालक की मौत से मचा कोहराम

करंट की चपेट में आने से  बारह वर्षीय बालक की मौत से मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरमा गांव में मंगलवार को करंट लगने से बारह वर्षीय बालक लालजी सहनी का पुत्र राजा कुमार की मौत हो गई। उसे तत्काल परिजनों ने इलाज के लिए बसन्तपुर सीएचसी लाया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर मिलते हीं कोहराम मच गया। उसकी मां कबूतरी देवी व अन्य परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। आसपास की महिलाएं उन्हें सांत्वना देने में और उसे होश में लाकर ढांढस बंधाने में जुटी थीं। उसके बूढ़े दादा आनंदी सहनी, दादी शांति देवी सहित सभी परिजनों को लोग ढांढस बंधाने में लगे थे। इसकी सूचना मिलने पर एएसआई शशिभूषण कुमार ने पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुटी है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके दो छोटे भाई आकाश कुमार व रंजीत कुमार हैं। वह छठे वर्ग का छात्र था। इसकी सूचना मिलते हीं पूर्व विधायक हेमनारायण साह, सरपंच शशिकांत तिवारी, साहेब सहनी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, ललन प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्णा सिंह, चंदन सहनी, मनीष कुमार आदि परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे।

 

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कि सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर, सीवान (बिहार):

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक आशा कार्यकर्ताओं के साथ की । उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई । चल रहे टीकाकरण, टीबी उन्मूलन,मलेरिया के रोकथाम,कुष्ट रोगी की खोज आदि कमो में आ रही परेशानियों एवं उनके निदान के विषय पर चर्चा किया गया । बैठक में स्वास्थ्य प्रबन्धक अनुप ठाकुर,मॉनिटर, के अलावा सभी आशा कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

आखिर क्या है मोहन भागवत के मस्जिद जाने के मायने ?

सीवान उभर सकता है देश के पर्यटन मानचित्र पर!

क्या है कुर्मी जाति का राजनीतिक इतिहास ?

Balia: ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के पूर्व आईटी सेल प्रभारी की मनाई गई द्वितीय पुण्यतिथि

Leave a Reply

error: Content is protected !!