‘3 दिन में 10 लाख दो…नहीं तो मार डालेंगे’
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में चिमनी मालिक से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है। 3 दिन में रुपए नहीं देने पर अपराधियों ने जान से मार देने की धमकी भी दी है। मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुंवही गांव का है। जहां शनिवार को सन सी ईंट उद्योग के मालिक बबलू सिंह से अपराधियों ने कॉल कर रुपए देने को कहा है। व्यवसायी ने धमकी भरे कॉल की रिकॉर्डिंग की है। साथ ही स्थानीय पुलिस से अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही बैखोफ अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी मोहन गुप्ता को रंगदारी नहीं देने पर गोली मार दी थी। जिनका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। इस घटना के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि दूसरे व्यवसायी से रंगदारी मांगी गई है।
कॉल कर कहा- पैसे वाले हो पैसा तो देना ही होगा
चिमनी मालिक बबलू सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम मैं अपने ईंट भट्ठे पर था। तभी उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले शख्स ने 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की। फोन करने वाला बोला कि पैसा नहीं दोगे तो मरने के लिए तैयार हो जाओ। रंगदारी की मांग करने वाले अपराधी ने तीन दिनों की मोहलत दी है। अपराधी का कहना था कि तुम पैसे वाले हो रंगदारी नहीं दोगे तो जान से हाथ धो बैठोगे। घटना के बाद चिमनी मालिक और उनके परिवार के लोगों में दहशत है। बड़हरिया थाने में शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रंगदारी नहीं देने पर कपड़ा व्यवसायी को शुक्रवार देर शाम मारी थी गोली
अपराधियों ने शुक्रवार देर शाम बड़हरिया थाना क्षेत्र के मन्नपुर गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी (45 वर्षीय) मोहन गुप्ता को उनके दुकान पर ही गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज अभी पटना के पीएमसीएच में चल रहा है। अपराधी पिछले 15 दिनों से उन्हें फोन पर 10 लाख की रंगदारी मांग रहे थे।
15 अक्टूबर को मार्बल के शोरूम पर अपराधियों ने की थी फायरिंग
15 अक्टूबर की शाम बड़हरिया-मीरगंज मुख्य सड़क पर खानपुर मोड़ के समीप दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने 25 लाख रुपए रंगदारी देने से इनकार करने पर मार्बल शोरूम पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की थी। इसमें मार्बल व्यवसायी के बेटे बाल-बाल बच गए थे। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था।
- यह भी पढ़े……..
- भाजपा 7वीं बार कैसे जीतेगी गुजरात का रण ?
- बिहार के गोपालगंज में खिला कमल, मोकामा में हार के बाद भी भाजपा हुई खुश
- उपचुनाव में छह राज्यों की सात में से चार सीटों पर भाजपा का कब्जा
- फूले फूले चुनि लियै, काल्हि हमारी बार…पुरुषोत्तम अग्रवाल